आज से 91 साल पहले भारतीय सिनेमा(indian cinema) की पहली सवाक यानी बोलती फिल्म आलम आरा रिलीज हुई थी। इस फिल्म का पहला शो मुंबई के मैजेस्टिक सिनेमा(mejestic cinema ) में 14 मार्च 1931 को दिखाया गया। शो 3 बजे शुरू होना था, लेकिन लोग सुबह 9 बजे ही सिनेमा हॉल ( cinema hall)के बाहर जमा हो गए थे। भीड़ को बेकाबू होता देख पुलिस (police)बुलानी पड़ी थी, लाठी चार्ज भी हुआ। इस फिल्म की दीवानगी का आलम ये था कि इसके टिकट लोगों ने ब्लैक में 50-50 रुपए में खरीदे थे।
Read more : Bollywood News :रकुल प्रीत सिंह की इस ड्रेस का प्राइज जान कर रह जायेंगे हैरान
आपको बता दे इस फिल्म ( film)में 7 गाने थे। इसी फिल्म का ‘दे दे खुदा के नाम पे’ को भारतीय सिनेमा(indian cinema) का पहला सॉन्ग (song)माना जाता है, जिसे वजीर मोहम्मद खान ने गाया था।
प्रोडक्शन कंपनी ने किया प्रोड्यूस( produce )
124 मिनट की इस फिल्म को इम्पीरियल (imperial ) नाम की प्रोडक्शन कंपनी ने प्रोड्यूस किया था। दुर्भाग्य से अब इस फिल्म का एक भी प्रिंट (print )नहीं बचा है। अगर अब आप इस फिल्म (film)को देखना चाहें तो नहीं देख सकते हैं।
क्या थी फिल्म की कहानी ( story)
फिल्म एक राजकुमार और एक बंजारन लड़की की प्रेम कथा थी, जो जोसफ डेविड के लिखे एक पारसी नाटक पर आधारित थी। अर्देशिर ईरानी के डायरेक्शन/( direction) में बनी इस फिल्म में मास्टर विट्ठल, जुबैदा, जिल्लो, सुशीला और पृथ्वीराज कपूर ने भूमिका निभाई थी।