हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (एचपीसीएल) ने विभिन्न विभागों में चीफ मैनेजर( chief manager) / डिप्टी जनरल मैनेजर(deputy general manager ), असिस्टेंट मैनेजर और सीनियर ऑफिसर(senior officer) के कुल 25 पदों पर उम्मीदवारों के सिलेक्शन के लिए आवेदन किया जाना है।
ऑफिशियल वेबसाइट ( official website)
उम्मीदवार एचपीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट, hindustanpetroleum.com पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 14 मार्च से आवेदन कर पाएंगे। एचपीसीएल ने आवेदन की आखिरी तारीख 18 अप्रैल 2022 तय की है।
Read more : Govt Job : सुनहरा मौका, फॉरेस्टर और फॉरेस्ट गार्ड के 2399 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
ज़रूरी तारीखे ( important dates)
आवेदन शुरू होने की तारीखे – 14 मार्च
आवेदन खत्म होने की तारीखे- 18 मार्च ( march )
योग्यता( qualification) और आयु सीमा( age limit)
हिंदुस्तान पेट्रोलियम में चीफ मैनेजर / डिप्टी जनरल मैनेजर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को वैकेंसी से सम्बन्धित ट्रेड में एमई/एमटेक / पीएचडी किया होना चाहिए।
साथ ही, उम्मीदवारों के पास सम्बन्धित क्षेत्र का 12/15 वर्ष का अनुभव भी जरूरी है। इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45/50 वर्ष है
असिस्टेंट मैनेजर( assistant manager) पदों के लिए
इसी प्रकार, असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए वैकेंसी से सम्बन्धित ट्रेड में एमई/एमटेक / पीएचडी के साथ 1/3/5 वर्ष का अनुभव जरूरी है। इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 33 से 36 वर्ष वर्ष तक है।
सीनियर ऑफिसर( senior officer) पदों के लिए
वहीं, सीनियर ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों को एमई/एमटेक/पीएचडी किया होना चाहिए। इन पदों के लिए उम्र( age limit) 27/32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।