ज्योतिष शास्त्र ( jyotish shastra) अनुसार, सोमवार के दिन कुछ विशेष उपायों से भी भगवान शिव( god shiv) को प्रसन्न किया जा सकता है। इन उपायों को करने से घर में सुख-शांति( happiness) के अलावा समृद्धसो आने का दिन है।
Read more : Shanivar Upay : आज के दिन करें ये खास उपाय, रूठे हुए शनि देव भी होंगे प्रसन्न, मिलेगा शुभ फल
सोमवार ( monday upay)के उपाय-
1. मान्यता है कि सोमवार के दिन दही, सफेद कपड़ा, चीनी औ दूध आदि को दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। कहते हैं कि सोमवार(monday) के दिन शिव रक्षा स्त्रोत का पाठ करने से धन संबंधी दिक्कतें खत्म हो जाती हैं।द्धि आने की भी मान्यता है।
2. सोमवार की शाम काले तिल और कच्चे चावल को मिलाकर दान करने से आर्थिक लाभ(condition) होने की मान्यता है। कहते हैं कि ऐसा करने से पितृ दोष का प्रभाव भी कम होता है।
3. मान्यता है कि जिस व्यक्ति की कुंडली में चंद्रदोष होता है। इस प्रभाव को कम करने के लिए सोमवार के दिन(monday day)चंदन का टीका और सफेद कपड़े धारण करने चाहिए।
4. सोमवार के दिन भगवान शिव ( god shiv)को चंदन, अक्षत, दूध, धतूरा, गंगाजल, बेलपत्र या आंकड़े के फूल चढ़ाने चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न ( happy)होते हैं।