वास्तु शास्त्र ( vastu shastra) कई पौधों को चमत्कारी पौधा बताया गया है। वास्तु (vastu)के मुताबिक यह पौधे घर परिवार में वास्तु दोष खत्म करके सकारात्मकता (positive)का संचार करते हैं और घर में धन संपत्ति (mone y)का भी कारक बन जाते हैं।
Read more : Vastu Tips : भूलकर भी न लगाए ऐसी तस्वीर, होता है नेगेटिव असर
यह पौधा लक्ष्मी मां (maa lakshmi)को बहुत ही प्रिय माना गया है। अगर इस पौधे को घर में लगाया जाता है तो घर में धन की आमद में वृद्धि होती है और परिवार की आय में भी वृद्धि होने लग जाती है। यह पौधा घर में वास्तु दोष को खत्म कर देता है और घर में सकारात्मकता (positive energy) संचार करने लग जाता है।
इस पौधे की बात करें तो दिखने में यह बिल की तरह नजर आता है। इस पौधे के पत्ते पान और पीपल (pipal)के पत्तों की तरह चौड़े चौड़े दिखाई देते हैं।
धन लक्ष्मी( lakshmi) को आकर्षित करने वाला पौधा
वास्तु में लक्ष्मणा के पौधे को धन लक्ष्मी को आकर्षित करने वाला पौधा बताया जाता है। इसे घर में लगाने पर घर परिवार के लोगों की आर्थिक दिक्कतें(problem)खत्म हो जाएंगी। साथ ही घर में धन की बाढ़ सी आ जाएगी। पारिवारिक(family) आय में भी वृद्धि होगी और घर में खुशहाली के साथ-साथ घर का माहौल भी अच्छा बना रहेगा।