Bollywood News : बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Bollywood actress Jacqueline Fernandez)यूं तो किसी परिचय की मोहताज नहीं है लेकिन अगर एक शब्द में उनका इंट्रो देना हो तो वो शब्द होगा- धमाका(blast)। जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez)जल्द ही फिल्म अटैक और बच्चन पांडे (Attack and Bachchan Pandey)में नजर आने वाली हैं यानी जैकलीन इस बार डबल धमाल(double dhamaal) मचाती नजर आएंगी।
जैकलीन फर्नांडीज अपनी आने वाली फिल्म अटैक के प्रमोशन के लिए मल्टीकलर फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में नजर आईं। इस दौरान जैकलीन बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस नजर आ रहीं थीं।जैकलीन फर्नांडीज की ये आउटफिट इंटरनेशनल क्लोदिंग लाइन Philipp Plein की है।जैकलीन ने अपने आउटफिट को लेदर फ्लोरल क्रॉप्ड बाइकर जैकेट के साथ जोड़ा, जिसकी कीमत 6,55,615 रुपए है।
जैकलीन फर्नांडीज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें साझा कीं और इस पोस्ट को कैप्शन दिया, “किकिंग ऑफ अटैक प्रमोशन डे 1।” जैकलीन ने इस दौरान गोल्डन झुमके पहने और बाइकर-गर्ल के पूरे लुक के लिए अपने बालों को एक हाई पोनीटेल में बांधा।सोशल मीडिया पर जैकलीन फर्नांडीज के लाखों फैन्स हैं, जो उनकी तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।
गाड़ी में बैठे हुए जैकलीन तरह-तरह के पोज देती नजर आ रही हैं. कभी एक्ट्रेस अपनी जैकेट को फ्लैट करती दिख रही हैं, तो कभी अपनी हील्स को।