महासमुंद । सोमवार को हुए दो सडक़ हादसे( road accident) में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना तुमगांव थाना क्षेत्र कोडार के पास की है, जहां आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक मारने से पीछे से आ रहा, तेज रफ्तार ट्रक जा टकराया। इससे ट्रक चालक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार( saturday) शाम साढ़े 6 बजे की बताई जा रही है। हादसा इतना तेज था कि पीछे वाले ट्रक के चालक ( truck driver ) पैर फंस गया था, जिसे निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। चालक को जब बाहर निकाला गया तो उसका दोनों पैर कट चुका था। इलाज के लिए उसे तुमगांव सामुदायिक केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Read more : CG Road Accident : तेज़ रफ़्तार माजदा और ट्रक में जोरदार भिडंत, 3 घायल, 2 की हालत गंभीर
बीते साल सड़क हादसे ( road accident) में 5234 मौतें
छत्तीसगढ़ में साल 2021 के सड़क हादसों को लेकर जिस तरह से रिपोर्ट सामने आ रही है। उसके आधार पर सड़क सुरक्षा ( road safety)को लेकर लगातार किए जा रहे सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं। राज्य गठन के बाद से छत्तीसगढ़(chattisgarh) में साल 2021 में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। यह ऐसा साल था जिसे ब्लैक स्पॉट(black spot) में कमी आई।सड़क सुधारे गए। जंक्शन में भी सुधार किया गया, लेकिन हादसों में होने वाली मौतों ने अब तक का रिकॉर्ड बना लिया है।साल 2021 में 5234 मौतें हुई है।