कोरोना (Corona)… कोरोना महामारी (Corona Pandemic) … कोरोना से मौतें (Corona Death) … कोरोना लॉक डाउन (Lock Down) । इन शब्दों ने बीते दो सालों में देश ही नहीं दुनिया की नींद उड़ा रखी है। इस महामारी का जनक चीन (China) खुद ही इस महामारी (Pandemic) के जंजाल में इस बुरी तरह से फंसा हुआ है, कि उसे निकलने का रास्ता नहीं मिल पा रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक चीन (China) में अब तक के सारे रिकार्ड टूट गए हैं और एक ही दिन में 5 हजार से ज्यादा मामलों के सामने आने के साथ ही 5 करोड़ लोगों के घरों में कैद होने की जानकारी सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि जब से महामारी (Pandemic) शुरू हुई है, तब से चीन में कभी भी एक दिन में इतने ज्यादा केस नहीं आए हैं। इसी बीच शंघाई के वायरोलॉजिस्ट (Virologist) ने चेताया है कि ये समय झूठ बोलने का नहीं बल्कि महामारी के खिलाफ रणनीति (Strategy) बनाने का है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, चीन में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,280 नए मामले सामने आए हैं।
कई राज्यों में लॉक डाउन
कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए चीन (China) के कई प्रांतों में लॉकडाउन (Lock down) लगा दिया गया है। 5 करोड़ से ज्यादा लोग घरों में कैद कर दिए गए हैं। सबसे ज्यादा 2.4 करोड़ लोग जिलिन प्रांत के हैं। इसके बाद शेनजेन के 1.75 करोड़ लोग और डोंगुआन के 1 करोड़ लोग लॉकडाउन (Lock Down) में हैं।
सख्त पाबंदियों में चीन
चीन (China) अपनी जीरो-कोविड पॉलिसी (Zero Covid Policy) की तारीफ करता है। चीन (China) में जब भी कोरोना की नई लहर (New Wave Of Corona) आती है तो वो सख्त लॉकडाउन (Lock Down) लगा देता है और वहां के हर व्यक्ति की कोरोना जांच करता है। इस बार भी चीन (China) में ऐसा ही हो रहा है। चीन के बीजिंग, शंघाई, जिलिन, शेनजेन जैसे प्रांतों में सख्त लॉकडाउन (Lock Down) लगा दिया गया है। बस और मेट्रो सर्विस भी बंद कर दी गई है। कोरोना के मामलों को पकड़ने के लिए मेडिकल टीम एंटीजन टेस्ट कर रही है। ये टेस्टिंग सड़क किनारे भी हो रही है। यहां जगह-जगह बैनर लगाए गए हैं, जिसमें लिखा है, सभी लोगों को कोविड टेस्ट कराना जरूरी है, एक भी घर, एक भी व्यक्ति नहीं छूटना चाहिए।