दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट्स कंपनी(Digital payments Company ) पेटीएम (Paytm) के निवेशकों का घाटा बढ़ता जा रहा है। बता दे कि सोमवार को इसकी पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में करीब 14 फीसदी गिरावट आई थी। यह गिरावट आज भी जारी रही और शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 52 हफ्ते के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया। बड़ी उम्मीदों के साथ निवेशकों ने पेटीएम के आईपीओ में पैसा लगाया था लेकिन निराशाजनक उन्हें 70 फीसदी से अधिक नुकसान हो चुका है।
आपको बता दे कि पेटीएम(paytm ) के शेयर सोमवार(monday ) को 12.21% की गिरावट के साथ 680.40 रुपये के भाव पर बंद हुए। दिन के कारोबार के दौरान यह 661.50 रुपये पर पहुंच गया था, जो इसका अब तक का सबसे निचला स्तर ह।
READ MORE : Russia-Ukraine crisis,रूस-यूक्रेन विवाद से Share Market धड़ाम, पर इन शेयर ने आज भी दिया फायदा
RBI की सख्ती से (strictly )
पेटीएम पेमेंट्स बैंक(paytm payments bank ) का परिचालन मई 2017 में शुरू हुआ था उसके बाद से यह तीसरी बार है जब इसे बैंकिंग(banking ) नियामक की ओर से कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। उसे नए खाते खोलने से दूसरी बार रोका गया है। आरबीआई(RBI ) ने साथ ही उसे आईटी प्रणाली की व्यापक समीक्षा करने के लिए एक आईटी ऑडिट कंपनी(IT Audit company ) नियुक्त करने का भी निर्देश दिया है।
देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ(IPO )
पेटीएम(paytm ) का 18,300 करोड़ रुपये का आईपीओ(IPO ) पिछले साल नवंबर में खुला था। यह देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है। इसका इश्यू प्राइस(Issue price ) 2,150 रुपये था लेकिन यह कभी भी उसके आसपास नहीं पहुंच पाया। निवेशकों को हरेक शेयर पर 1500 रुपये से अधिक का घाटा हो चुका है। पेटीएम(IPO ) की आईपीओ वैल्यूएशन(IPO Valuation ) 1.5 लाख करोड़ रुपये थी जो अब 44,000 करोड़ रुपये से भी नीचे आ गई है।