रायपुर। रायपुर नगर निगम (Raipur Municipal Corporation) का बजट (Budget) आज पेश किया जाएगा। बजट की सामान्य सभा में आज प्रदेश की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके (Governor Anusuiya Uikey) को आमंत्रित किया गया था। उन्होंने सामान्य सभा में शिरकत की। इसके बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजधानी रायपुर (Raipur) के विकास के लिए रायपुर नगर निगम (RMC) जिस उत्साह से काम कर रहा है, निश्चित तौर पर यह देश का सर्वश्रेष्ठ शहर बनेगा।
मेरे लिए सौभाग्य का विषय
रायपुर नगर निगम (RMC) के बजट (BUDGET) से पूर्व राज्यपाल का अभिभाषण हुआ। जिस पर सुश्री अनुसुईया उइके (Anusuiya Uikey) ने कहा कि आज का यह दिन मेरे लिए अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि रायपुर नगर निगम (Raipur Municipal Corporation) के बजट से पूर्व मुझे आमंत्रित किया गया, यह मेरे लिए सौभाग्य का विषय है। राज्यपाल सुश्री उइके ने महापौर एजाज ढ़ेबर (Mayor Ajaj Dhebar), सभापति प्रमोद दुबे (Pramod Dubey ) सहित शहरी सदन के सभी सदस्यों को लेकर कहा कि आप सभी जिस उत्साह के साथ शहर को संवारने के लिए प्रतिबद्ध हैं, वह अनुकरणीय है।
राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि प्रदेश और देश की राजनीति का अनुभव तो मुझे मिला है, लेकिन पार्षद (Councilor) और शहरी सरकार के तौर पर काम करने का मौका नहीं मिल पाया। राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) आने के बाद से व्हाइट हाउस (White House) का नाम तो सुना था, जिसे देखने का काफी इच्छा थी, आज वह भी पूरा हो गया।
रायपुर देश का सर्वश्रेष्ठ शहर कहलाएगा
राज्यपाल उइके ने कहा कि पार्षद और महापौर से स्थानीय लोगों की अपेक्षाएं काफी ज्यादा होती हैं, जिस पर खरा उतरना किसी चुनौती से कम नहीं है, लेकिन रायपुर की शहरी सरकार बहुत ही अच्छे से विकास के कामों को अंजाम दे रही है, यह एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि जैसा काम हो रहा है, उससे मुझे विश्वास है कि रायपुर देश का सर्वश्रेष्ठ शहर कहलाएगा।