रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर नगर निगम (Raipur Municipal Corporation) का बजट आज महापौर एजाज ढ़ेबर ने पेश कर दिया है। बीते दो सालों से निगम का बजट (Budget) पेश नहीं हो पा रहा था, लेकिन इस बार सदन में महापौर ने 1475 करोड़ का बजट पेश किया है। हालांकि इस बीच विपक्ष सदस्यों ने यूजर चार्ज सहित कई मसलों पर हंगामा किया और बजट को लेकर विरोध प्रदर्शन करते रहे।
शहर विकास प्रमुख ध्येय
महापौर ढ़ेबर ने अपने बजट भाषण (Budget Speech) में कहा कि रायपुर अभी थ्री स्टार रेटिंग में है, देश के 6 सर्वश्रेष्ठ शहरों में शुमार है, जिसे नंबर एक पर लाने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता है। महापौर ने कहा कि जिस गति से उनकी शहरी सरकार काम कर रही है, निश्चित तौर पर सफलता हासिल होगी।
गोबर का ब्रिफकेस
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने राज्य का बजट 9 मार्च को पेश किया था। वे सदन में गोबर से बने ब्रिफकेस (Cow Dung Briefcase) लेकर पहुंचे थे, जिस पर लिखा था ‘गोमय वसते लक्ष्मी’। आज मेयर ढ़ेबर (Mayor Dhebar) भी उसी अंदाज में गोबर का ब्रिफकेस लेकर सदन पहुंचे और अपना बजट भाषण पढ़ा। मेयर ने कहा कि गोबर कितना उपयोगी है, इसकी कल्पना भी नहीं की गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोबर के प्रति ना केवल प्रदेश, बल्कि देश में एक नई अलख जगा दी है।
बजट पर एक नजर
- 31 करोड़ रुपए सबके लिए आवास योजना के तहत
- 110 करोड़ रुपए अमृत मिशन योजना के तहत
- 150 करोड़ रुपए अधोसंरचना मद के तहत
- 5.5 करोड़ रुपए पुष्पवाटिका के लिए
- 1 करोड़ सिटी बस परियोजना के लिए
- 1.5 करोड़ ज्ञान स्थली योजना के लिए
- 44.5 करोड़ सफाई ठेका के लिए
रायपुर नगर निगम के संपूर्ण बजट के लिए यहां क्लिक करें — Abhi bhas