ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। एक्टर अनुपम खेर (Actor Anupam Kher) स्टारर ‘द कश्मीर फाइल्स’ (‘The Kashmir Files’) इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। आज प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में फिल्म की तारीफ है। उन्होंने कहा ऐसी फिल्में बनती रहनी चाहिए। इनसे सच उजागर होता है। वहीं यह फिल्म बॉक्स ऑफिस (box office) पर भी लगातार नए रिकॉर्ड्स बना रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श भी इस फिल्म को ब्लॉक्बस्टर (blockbuster) बता रहे हैं। रिलीज के चौथे दिन (सोमवार) को फिल्म ने 15 करोड़ रुपए कमाई कर कई बड़ी फिल्मों को पीछे कर दिया है।
pm मोदी ने की तारीफ
मीटिंग में मोदी ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इन दिनों फिल्म को लेकर चर्चा हो रही है। फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन (Freedom of Express) के झंडे लेकर घूमने वाली पूरी जमात इससे बौखला गई है। ऐसी फिल्में बनती रहनी चाहिए। इनसे सच उजागर होता है। फिल्म में जो दिखाया गया है, कश्मीर के उस सच को दबाने की कोशिश की जाती रही है। सारी दुनिया मार्टिन लूथर किंग जूनियर (Martin Luther King Jr.) और नेलसन मंडेला (Nelson Mandela) की बात करती थी। लेकिन दुनिया गांधी की बहुत कम बात होती थी।
पहली बार एक विदेशी (रिचर्ड एटनबरो) ने जब गांधी पर फिल्म (1982 की ‘गांधी’ मूवी) बनाई तो दुनिया को पता चला कि गांधी कितने महान थे। सब फ्रीडम ऑफ स्पीच की बात करते हैं। इस देश में इमरजेंसी जैसी बड़ी घटना हुई लेकिन इसपर कोई फिल्म नहीं बनीं। क्योंकि सत्य को बताने का लगातार प्रयास हुआ। भारत विभाजन को कैसे भूल सकता है देश, कभी-कभी उसमें से भी सीखने को मिल सकता है। इसपर ऑथेंटिक कोई फिल्म नहीं बनी।
चौथे दिन कमाए 15.05 करोड़
तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि फिल्म ने चौथे दिन इंडिया में 15.05 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। फिल्म ने तीसरे दिन (रविवार) 15.10 करोड़, दूसरे दिन (शनिवार) 8.50 करोड़ और पहले दिन 3.55 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस लिहाज से फिल्म ने इंडिया में चार दिन में अब तक 42.20 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। तरण आदर्श ने यह भी कहा है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ स्मैश हिट है और ब्लॉकबस्टर बनने की राह में हैं।
Day 4 [Monday] Biz: TOP 4 SCORERS [post pandemic times]…
1. #TheKashmirFiles: ₹ 15.05 cr
2. #Sooryavanshi: ₹ 14.51 cr
3. #GangubaiKathiawadi: ₹ 8.19 cr
4. #83TheFilm: ₹ 7.29 cr#Hindi films. #India biz.
Note:#Tanhaji: ₹ 13.75 cr#Uri: ₹ 10.51 cr
[Pre-#Covid times] pic.twitter.com/CHTrpjOuZm
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 15, 2022
‘द कश्मीर फाइल्स’ ने ‘सूर्यवंशी’, ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ और ’83’ को पछाड़ा
तरण आदर्श ने एक दूसरी पोस्ट में यह भी बताया है कि ज्यादातर देखने को यह मिलता है कि सोमवार को यानी चौथे दिन फिल्मों के कलेक्शन में डाउन फॉल आ जाता है। लेकिन, ‘द कश्मीर फाइल्स’ के साथ ऐसा नहीं हुआ है। उन्होंने यह भी बताया है कि फिल्म पोस्ट कोविड टाइम्स में चौथे दिन में इंडिया में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म भी बन गई है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने इस मामले में ‘सूर्यवंशी’, ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ और ’83’ को भी पीछे छोड़ दिया है। चौथे दिन यानी सोमवार को ‘सूर्यवंशी’ 14.51 करोड़, ‘गंगुबाई 8.19 करोड़ और ’83’ 7.29 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी। वहीं प्री-कोविड टाइम्स में चौथे दिन ‘ताण्हाजी’ ने 13.75 करोड़ और उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक ने 10.51 करोड़ रुपए कमाए थे।
100 करोड़ क्लब में हो सकती है शामिल
बता दें कि लगभग 12 करोड़ की लागत में बिना किसी बड़े स्टार के 11 मार्च को रिलीज हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म है, जिसके बिजनेस में 3 दिन में 325% यानी 23.6 करोड़ रुपए का उछाल देखने को मिला था। इतना ही नहीं पहले दिन फिल्म को पूरे देश में महज 600 स्क्रिन ही मिली थीं। लेकिन, रविवार तक फिल्म के लिए दर्शकों के जुनून को देखते हुए स्क्रीन संख्या 600 से बढ़ाकर 2000 कर दी गई थी। हर शहर में फिल्म के शो भी दोगुने से ज्यादा किए गए। ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल का कहना है कि यह फिल्म 70-100 करोड़ का लाइफटाइम नेट कलेक्शन कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो इसमें चौंकने वाली बात नहीं होगी, क्योंकि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है।
कश्मीरी पंडितों का दर्द बयां करती कहानी
विवेक रंजन अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती है। इस फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दर्शकों, क्रिटिक्स, अक्षय कुमार, कंगना रनोट समेत कई सेलेब्स ने जमकर तारीफ की है। फिल्म देखकर दर्शकों के रोने वाले वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं, टिकट खिड़की पर भीड़ लग रही हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म की जबरदस्त तारीफें हो रही हैं, जिसे लेकर लोगों में फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ रही है।
फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं
इस फिल्म में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी समेत कई कलाकार लीड रोल में हैं। ‘द कश्मीर फाइल्स’ में कश्मीरी पंडितों की उस वक्त की कहानी को दिखाया गया है जब 90 के दशक में उन्हें अपने ही राज्य से निकाल दिया गया था। फिल्म को अभिषेक अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया है।