छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज जांजगीर चांपा जिले में Dmf फंड से वेंटिलेटर खरीदी का मामला सामने आया है। सदन में आज यह मुद्दा जोर-शोर से उठा, भाजपा विधायक सौरभ सिंह मैं कॉरोना काल में हुई इस खरीदी में गड़बड़ी का आरोप लगाया। विधायक ने सरकार से पूछा कि डीएमएफ और सीएसआर मद से हुई पांच करोड़ 60 लाख वेंटिलेटर खरीदी में नियमों का पालन नहीं किया गया।
also read : फिल्म डायरेक्टर अनुराग बासु बने भिलाई के स्वच्छता एम्बेसडर, स्वच्छता के प्रति लोगों को करेंगे जागरूक
सिंगल कंपनी से तीन अलग-अलग टेंडर डालकर यह खरीदी के विपरीत की गई है , भाजपा विधायक ने मामले की जांच कराने की मांग विभागीय मंत्री से की। स्वास्थ्य मंत्री की अनुपस्थिति में मोहम्मद अकबर ने इसका जवाब दिया। उन्होंने सदन को आश्वस्त कराया कि मामले की जांच कराकर दोषियों पर उचित कार्रवाई करेंगे। चर्चा के दौरान भाजपा विधायक नारायण चंदेल ने भी डीएमएफ फंड के दुरुपयोग का आरोप सरकार पर लगाया ने विभागीय मंत्री से पूछा कि खरीदे गए वेंटीलेटर मे कितने कितने चालू हैं और कितने बंद पड़े हैं विधायक के इस सवाल का मोहम्मद अकबर जवाब नहीं दे पाए l