ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur of Rajasthan) में ओवरलोड बजरी (overloaded gravel) से भरे ट्रेलर के चपेट में आने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मरने वालों में तीन बाइक सवार शामिल हैं।
हादसा जोधपुर (Jodhpur) में बुधवार सुबह करीब 7 बजे सूरसागर के समीप कालीबेरी नंदलाव (Kaliberi Nandlaw near Sursagar) के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि बजरी से लदा एक ट्रेलर तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। पास में चल रही एक बाइक इसकी चपेट में आ गई। बजरी में दबने से बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे में ट्रेलर तीनों को करीब 15 फीट तक घसीटते हुए ले गया।
थाना अधिकारी ने बताया कि मौके पर जेसीबी (JCB) को भी बुलाया गया, लेकिन बजरी में दबे लोगों के चोटिल होने की आशंका के कारण हाथ से ही बजरी को हटाया गया। इस दौरान बजरी में तीन शव बाहर निकले। तीनों के शवों को मोर्च्युरी में रखवाया गया है। उन्होंने बताया कि तीनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
मोड़ पर अनकंट्रोल हुआ ट्रेलर
सूरसागर क्षेत्र निवासी यशदीप सोलंकी (Yashdeep Solanki, resident of Sursagar area) ने बताया कि ट्रेलर के पलटने की सूचना मिली। इस पर वे अपने दोस्तों के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क पर फैली बजरी को हटवाने के लिए जेसीबी को बुलाया, ताकि रास्ता खुल सके। थोड़ी देर बाद पता चला कि इसके नीचे तीन लोग भी दबे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मोड़ पर ट्रेलर ड्राइवर ने स्पीड में टर्न लिया था। ऐसे में उसका संतुलन बिगड़ने से पलट गया। स्थानीय लोग बता रहे हैं कि एक गाड़ी ट्रेलर का पीछा कर रही थी। इस वजह से वह ट्रेलर दौड़ा रहा था।