आज के वक़्त में शेयर(share ) में निवेश (investment )करना किसी बिजनेस में इन्वेस्ट(invest ) करने के जैसा ही है। स्टॉक निवेशकों(stock investment ) को अक्सर सलाह दी जाती है कि अगर वे व्यवसाय मॉडल और उसकी लाभदायकता(profit ) के बारे में निश्चिंत हैं तो अल्पकालिक भावनाओं से प्रभावित हुए बिना स्टॉक में निवेश करते रहें. वास्तव में, स्टॉक मार्केट निवेशक को बाय, होल्ड एंड फॉरगेट रणनीति (‘buy, hold and forget strategy) अपनानी चाहिए।
Read more : MULTIBAGGER STOCK 2022 : ये मल्टीबैगर स्टॉक ब्रेकआउट के कगार पर, क्या आपने ख़रीदा ?
बता दे इस मल्टी नेशनल टायर कंपनी(national tyre company ) का शेयर (share) 13 साल में 12.18 रूपये से 2000 रूपये पर पहुंच गया है , इस तरह यह स्टॉक(stock ) इस अवधि में 16,320 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
1 लाख का आज बना 1.64 करोड़ रुपये
अगर किसी निवेशक ने छह महीने पहले इस स्टॉक (stock )में 1 लाख रुपये लगाए हैं तो वो आज 80 हजार रुपये रह गए हैं। वहीं एक साल पहले इस शेयर में निवेश की गई एक लाख रुपये(one lakh rupee ) की पूंजी अब 1.22 लाख हो चुकी है। पांच साल पहले लगाए 1 लाख रुपये आज 2.85 लाख हो चुके हैं। इसी तरह 10 साल पहले अगर किसी इन्वेस्टर (investor )ने एक लाख रुपये लगाए हैं तो वो रकम आज 16 लाख रुपये हो चुकी है. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 13 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक (muktibagger stock )में एक लाख रुपये(one lakh rupee ) का निवेश किया था तो वो निवेश आज 1.64 करोड़ रुपये की शुक्ल ले चुका है।
पिछले छह महीने में बालाकृष्णा इंडस्ट्रीज(balkrishna industries ) के शेयर में बिकवाली हावी है। पिछले 6 महीनों में वार्षिक आधार पर इस शेयर में 20 फीसदी की गिरावट आ चुकी हैइसी तरह 10 साल में इस शेयर ने 1500 प्रतिशत की छलांग लगाई है।