गरियाबंद पुलिस कप्तान द्वारा आज पुनः जनदर्शन किया आयोजन
ग्राम भैसामुड़ा के महिलाओं के द्वारा महिला कमांडो गठित करने के संबंध में दिए आवेदन
लोगों के शिकायत का तत्काल निराकरण होने पर हो रहे हैं संतुष्ट।।
गरियाबंद- आज पुनः दिन बुधवार को पुराना पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गरियाबंद पुलिस कप्तान जे.आर. ठाकुर के नेतृत्व में आमजनों की समस्या एवं अपराधोें से संबंधित शिकायतों को लेकर 11ः00 बजे से 2ः00 बजे तक जनदार्शन का आयोजन किया गया ।
पुराना पुलिस अधीक्षक कार्यालय गरियाबंद में जनदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न थाना छुरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भैसा मुड़ा के महिलाओं के द्वारा गांव में हो रहे सामाजिक बुराई जैसे अवैध शराब बिक्री,जुआ, सट्टा को बंद करवाने तथा गांव में महिला कमांडो गठित करने के लिए 15 से 20 की संख्या में उपस्थित होकर आवेदन दिए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बाताया गया कि जनदर्शन का मुख्य उदेश्य लोगों के बीच पुलिस का जुडाव एवं समाज में सुरक्षित वातावरण का निर्माण करना है। अगर पुलिस समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच कर उसे जागरूक करती है। उसको सहयोग करती है तो अपराध एवं भयमुक्त समाज की संकल्पना की जा सकती है।
जनदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा सिन्हा उपस्थित रहे।