Raipur News :देश में व्हीलचेयर टेनिस टूर्नामेंट (wheelchair tennis tournament)का रोमांच खेला और देखा जाता है, लेकिन वैश्विक स्तर पर व्हीलचेयर टूर्नामेंट में भागीदारी का यह पहला मौका है, जब भारत से तीन खिलाड़ियों की टीम आईटीएफ व्हीलचेयर इवेंट में हिस्सा लेने के लिए तैयार की गई है। 17 से 21 मार्च तक तुर्की के अंताल्या में इस टूर्नामेंट (tournament)का आयोजन किया गया है, जिसमें भारत के तीन सितारें शामिल होंगे। आईटीएफ व्हीलचेयर टूर्नामेंट में भारत की भागीदारी को लेकर छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव और छग टेनिस संघ के सचिव गुरुचरण सिंह होरा (Gurcharan Singh Hora, General Secretary of Chhattisgarh Olympic Association and Secretary of Chhattisgarh Tennis Association)ने हार्दिक प्रसन्नता जाहिर की है।
also read :RAIPUR CRIME NEWS : राइस मिल के मैनेजर ने किया महिला सुपरवाइजर से रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
All India Tennis Association के कार्यकारिणी सदस्य गुरुचरण सिंह होरा ने इस बात की जानकारी साझा करते हुए बताया है कि तुर्की के अंताल्या में आयोजित इस आईटीएफ व्हीलचेयर इवेंट में कार्तिक करुणाकरण (कप्तान), मरियप्पन दुरई और सदाशिवम कन्नुपायन शामिल होंगे। यह पहला अवसर है जब भारत आईटीएफ व्हीलचेयर टीम इवेंट में अपनी व्हीलचेयर टीम भेज रहा है। इससे पहले टीम का दो दिवसीय कोचिंग कैंप आर के खन्ना टेनिस स्टेडियम, नई दिल्ली में जीशान अली, राष्ट्रीय कोच के मार्गदर्शन में हुआ।
सीजीओए महासचिव होरा ने आईटीएफ के लिए जा रही तीन सदस्यीय टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की है। उन्होंने विश्वास जताया है कि भारतीय टीम के तीनों सितारे अपने प्रदर्शन से विश्व के सभी देशों का दिल जीत लेंगे और क्वालिफाई करेंगे।