रायपुर। raipur छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र budegt के आठवें दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए हंगामा किया। वहीं सदन में शून्यकाल में फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” the kashmir files को टैक्स फ्री करने की मांग की गई. जिस पर सीएम भूपेश बघेल bhupesh bhagel ने कहा- कि ‘आज शाम सभी आमंत्रित हैं फिल्म देखने. टैक्स फ्री भारत सरकार indian government एकसाथ करें पूरे देश में इस फिल्म को शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक dhamanlal kaushak ने कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्स फ्री tax free करने का मामला उठाया.
उन्होंने सरकार के सामने टैक्स फ्री करने की मांग रखी. जिसपर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मैं तो कहूंगा कि चले पिक्चर देखने. टैक्स की राशि भारत सरकार को भी मिलती है. तो ऐसा होना चाहिए कि भारत सरकार पूरे देश में इसे टैक्स फ्री करें. हम देशभर में इसे टैक्स फ्री करने की मांग करते हैं. जिसपर बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ये मनोरंजन कर राज्य का विषय है.
वहीं सीएम भूपेश बघेल ने कहा- सदन से प्रस्ताव हो जाना चाहिए कि केंद्र सरकार देशभर में इसे टैक्स फ्री करें. भारत सरकार छूट दें, हम फ़िल्म देखने जाएंगे. शाम को विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद सभी सदस्य फ़िल्म देखने चले, मैं आमंत्रित करता हूं. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- मैं प्रस्ताव रखता हूं, आप प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दें.