क्या आप भी अपने आने वाले दिनों को लेकर चिंतित रहते है तो अब आपको डरने की कोई बात नहीं है दरअसल आज के investment प्लान में हम बात करेंगे एसबीआई एन्युटी स्कीम|(SBI Annuity Scheme) की जिसमे आप 25 हजार रुपये का कम से कम निवेश करने पर हर महीने आपको बंपर कमाई होगी।
तो चलिए जानते है कैसा रहेगा कैलकुलेशन (calculation )
शानदार है एसबीआई एन्युटी स्कीम(SBI Annuity Scheme)
SBI की इस स्कीम में 36, 60, 84 या 120 महीने की अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है. इसमें निवेश पर ब्याज दर वही होगी, जो चुनी हुई अवधि के टर्म डिपॉजिट(term deposit ) के लिए होती है. मान लीजिए कि अगर आपने पांच साल के लिए फंड डिपॉजिट किया, तो आपको पांच साल की फिक्स्ड डिपॉजिट(fixed deposit ) पर लागू होने वाली ब्याज दर के हिसाब से ही आपको ब्याज मिलेगा।
ऐसे करें
– Annuity Scheme में कम से कम 25 हजार रुपये कराने होंगे।
– एसबीआई के कर्मचारी और पूर्व कर्मचारियों(employee ) को 1 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा।
– वरिष्ठ नागरिकों को 0.5 फीसदी अधिक ब्याज दिया जाएगा।
– Term Deposit की ब्याज दरें इस योजना पर भी लागू होंगी।
– एन्युटी का भुगतान डिपॉजिट होने के अगले महीने से निर्धारित तारीख को किया जाएगा
– एन्युटी का भुगतान TDS काटकर बचत खाते या चालू खाते में कर दिया जाएगा.
– एकमुश्त रकम पर अच्छा रिटर्न पाने के लिए बेहतर प्लान है.
– विशेष परिस्थितियों में एन्युटी के बैलेंस अमाउंट के 75% तक की राशि का ओवरड्राफ्ट(overdraft ) कर्ज मिल सकता है.
राशि पर आपको 7 फीसदी की ब्याज दर(rate of intertest )
अगर कोई निवेशक हर महीने 10 हजार रुपये की मासिक(monthly ) आय चाहता है तो उसके लिए निवेशक को 5 लाख 7 हजार 965 रुपये और 93 पैसे जमा कराने होंगे। जमा कराई गई धनराशि पर आपको 7 फीसदी की ब्याज दर से रिटर्न मिलेगा जिससे निवेशक को हर महीने तकरीबन 10 हजार रुपये की कमाई होगी।