आज के वक़्त में शेयर बाजार में हम सब निवेश करते है वही (share market ) में Brightcom Group ने धूम मचाई है।आपको बता दे कि लगातार पांचवें सत्र में कंपनी के शेयरों(share ) में अपर सर्किट लग गया। आज कंपनी का शेयर 5%की उछाल के साथ खुला। बता दें, NSE में कल कंपनी(company ) के एक शेयर भाव 64.30 रुपये था।
कंपनी रोजाना बेहतर प्रदर्शन कर रही है जिसकी वजह से निवेशकों की शानदार कमाई हो रही है। कंपनी 16 मार्च आज 2:3 के अनुपात में बोनस देगी। कंपनी की तरफ इस बात फैसला जनवरी 2022 में लिया गया था।
क्या है BrightCom Group कंपनी (company )
BrightCom Group के डिजिटल मार्केटिंग(digital marketing ) कंपनी है। कंपनी दुनिया भर में कारोबार करती है। मौजूदा समय में कंपनी अमेरिका(america ), इजरायल, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया(australia ), मैक्सिको, यूके, फ्रांस(france ), स्वीडन के बड़े क्षेत्र में कारोबार(business ) कर रही है।
शेयर धारकों को बोनस(bonus ) देना का निर्णय
BrightCom Group की तरफ से कहा गया है कि कंपनी ने 16 मार्च 2022 बुधवार यानी आज रिकाॅर्ड तिथि पर सभी पात्र शेयर धारकों को बोनस देना का निर्णय लिया गया है। प्रस्तावित इक्विटी बोनस 2:3 के अनुपात में जारी किया जाएगा। जैसा की कंपनी के निदेशक मंडल 25 जनवरी 2022 की बैठक में तय किया था।
12 महीनों में दिया मल्टीबैगर रिटर्न
कंपनी(company ) ने इस बारे में जारी अपने एक बयान में कहा है कि पिछले 12 महीनों में Brightcom Group के शेयरों(share ) में कई गुना की बढ़ोतरी देखने को मिली है। ऐसे में यह शेयर तमाम छोटे निवेशकों (small incvestor )के पहुंच से बाहर होगा। बोनस शेयर जारी करने से यह स्टॉक नए निवेशकों के लिए सस्ता हो जाएगा।