रूस-यूक्रेन ( rus – ukraine war)जंग का आज 22वां दिन है। रूस ने मारियुपोल में एक ड्रामा थिएटर (drama theater)और एक स्वीमिंग पूल( swimming pool) ‘नेप्ट्यून’ पर हवाई बमबारी की है। इन दोनों जगह पर 1,000 से ज्यादा आम नागरिक शरण लिए हुए थे, जिनमें से 80 फीसदी बच्चे और औरतें थीं।
Read more : Russia – Ukraine War : यूक्रेन का दावा- रूसी सेना ने मरियुपोल 400 लोगों को बनाया बंधक
मारियुपोल सिटी काउंसिल के मुताबिक, मरने वालों की संख्या की जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है, लेकिन बमबारी में दोनों जगह बुरी तरह ध्वस्त हो गई हैं। इससे बड़े पैमाने पर औरतों-बच्चों (women kids)के मारे जाने की आशंका है।
अमेरिकी संसद ( america sansad)को किया संबोधित
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने बुधवार को अमेरिकी संसद को संबोधित किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग( video conferencing) के जरिए इस भाषण में जेलेंस्की ने यूक्रेन पर रूस के हमले की तुलना अमेरिकी इतिहास के दो भयानक हमलों, पर्ल हार्बर( habar) पर जापानी अटैक और 11 सितंबर का वर्ल्ड ट्रेड टॉवर अटैक, से की। उन्होंने अमेरिकी सांसदों से कहा- हमें अब आपकी जरूरत है।
रूस के हमले को लेकर वोटिंग( voting )
यूएन सुरक्षा परिषद में शुक्रवार ( saturday)को यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर वोटिंग होगी। रॉयटर्स के मुताबिक, वोटिंग का एजेंडा महज यूक्रेन ( ukraine)में रूस से आम लोगों की सुरक्षा और उन तक राहत पहुंचाने के लिए राह देने की अपील करने तक सीमित रहेगी। इसके चलते ब्रिटेन समेत कई देशों के राजनयिकों ने इसे बेकार बताया है।
व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमेरिका की तरफ से यूक्रेन को 600 स्टिंगर एंटीएयरक्राफ्ट मिसाइल(antiaircraft misile) और 2,600 जैवलिन एंटीटैंक मिसाइल दी गई हैं। इसके अलावा भारी मात्रा में छोटे हथियार भी दिए गए हैं।