रायपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के प्रख्यात वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र दुबे के परिजनों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। हादसे में पत्रकार उपेन्द्र दुबे की माता श्रीमती मानमती (Manmati), पत्नी देवरूपी (Devirupi) और पुत्र नवीन (Naveen) की मौत से सरगुजा संभाग में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। इस भयानक और दर्दनाक हादसे की खबर के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी स्तब्ध हैं। सीएम बघेल ने इस हृदयविदारक घटना पर शोक व्यक्त किया है।
इस सड़क हादसे में वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र दुबे भी बुरी तरह घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में दाखिल किया गया है। सीएम बघेल ने उनके बेहतर उपचार की जिम्मेदारी कलेक्टर सरगुजा को दी है।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel
ने सड़क हादसे में वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे के परिजनों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
-उन्होंने हादसे में घायल पत्रकार के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए सरगुजा कलेक्टर को बेहतर इलाज के इंतजाम के निर्देश दिए
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 19, 2022
परिवार के तीन सदस्यों की मौत
मिल रही जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र दुबे (Journalist Upendra Dubey )अपनी स्विफ्ट कार (Swift Car) से परिवार सहित पारंपरिक पूजा के लिए घर से रवाना हुए थे। पत्रकार उपेन्द्र दुबे के साथ उनकी मां मानमती (Manmati), पत्नी देवरूपी (Devirupi) और पुत्र नवीन (Naveen) भी सवार था। घटना तड़के की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक सभी कार में सवार होकर बम्हनी के लिए रवाना हुए थे।
घटना छत्तीसगढ़—मध्यप्रदेश के सरहद के पास मधुटिकरा में होने की जानकारी सामने आई है। हादसे की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि अलसुबह कार की रफ्तार तेज थी और चालक कार पर नियंत्रण खो बैठा, जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हो गया और दर्दनाक खबर सामने आई है।
हादसे के दौरान कार की स्टेयरिंग किसके हाथ में थी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इस हादसे की जानकारी मिलते ही सूरजपुर सहित आसपास के इलाकों में मातम पसर गया है। होली के तत्काल बाद इस दर्दनाक हादसे को लेकर लोगों में शोक व्याप्त है।