दुर्ग। जिले में से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जिसमे एक स्कूल टीचर (school teacher) की मौत हो गई। वहीं उसकी बहन के लड़के हालत गंभीर है। टीचर अपनी बहन के लड़के साथ कार में बालोद स्कूल जा रही थीं। अंडा थाने के आगे अचानक सड़क में एक कुत्ता (Dog ) आ गया। कुत्ते को बचाने के चलते ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और कार एक पेड़ से टकरा गई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम पीएम के बाद मर्ग डायरी अंडा थाने (diary egg police station) को भेज दी है।
दुर्ग ग्रामीण एएसपी अनंत कुमार ने बताया कि दुर्घटना में जिस महिला की मौत हुई है उसकी पहचान एनी सीमा सिंह (Annie Seema Singh) (53) के रूप में हुई है। वह बालोद में शासकीय स्कूल में टीचर थी। वह क्वार्टर नंबर 8ए सड़क नंबर 12 सेक्टर 1 भिलाई (Bhilai) में रहती हैं। एनी सीमा शनिवार सुबह अपनी बहन के बेटे मनीष सैम्युअल (Manish Samuel) (36) के साथ कार से बालोद जा रही थी। सुबह 9.30 बजे के करीब वह जैसे ही अंडा थाने से आगे पहुंची अचानक कार के सामने एक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के लिए मनीष (Manish) ने कार को किनारे किया। इससे वह संतुलन खो बैठा और कार सड़क से उतर कर किनारे लगे बड़े पेड़ से जा टकराई। अधिक स्पीड में कार टकराने से उसके परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में अधिक ब्लड निकलने से एनी सीमा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मनीष को तुरंत दुर्ग अस्पताल (Durg Hospital) ले जाया गया। गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने उसे रायपुर (Raipur) रेफर किया है।
बेटा रहता है विदेश में
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि एनी सीमा सिंह ने अपनी बहन के एक बेटे को गोद लिया हुआ है। वह विदेश में नौकरी करता है। वहीं बहन का दूसरा बेटा मनीष भी अपने परिवार के साथ सेक्टर 1 में ही रहता है। वह हमेशा की तरह शनिवार सुबह अपनी मौसी को छोड़ने बालोद जा रहा था।