महासमुंद। साइबर सेल (cyber cell) में पदस्थ ASI विकास शर्मा (ASI Vikas Sharma) की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। उधर मृतक के अंतिम संस्कार में यहां के मुक्तिधाम में पूरा शहर उमड़ पड़ा।
देर रात साइबर सेल में पदस्थ एएसआई विकास शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। शहर के क्लब पारा (club mercury) स्थित अपने निवास के बाहर 2 युवकों के बीच हो रहे विवाद में बीच बचाव करने एएसआई बाहर निकले थे। झगड़ रहे युवकों को समझाते हुई उनकी धक्का-मुक्की हुई, इसी बीच वो बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद उन्हें शहर के निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया । जहां उनकी मौत हो गई।
also read : संदिग्ध परिस्थितियों में एएसआई की मौत, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
डॉक्टरों की टीम ने किया पोस्टमार्टम
सुबह जिला अस्पताल मे दो सदस्यीय चिकित्सक की टीम ने ए एस आई का पोस्टमार्टम किया, जिसकी विडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गयी । इसके बाद लाश को परिजनों को सौंप दिया गया। ए एस आई विकास शर्मा की अंतिम यात्रा उनके घर क्लबपारा से निकली और भलेसर स्थिति मुक्ति धाम मे अंतिम संस्कार किया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने अंतिम यात्रा में हिस्सा लिया।
पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात
एस पी ने इस पूरे मामले मे बताया कि दिनांक 19 मार्च को देर शाम लगभग 8.30 बजे साइबर सेल महासमुंद में पदस्थ ASI विकाश शर्मा क्लब पारा में अपने घर में थे। वही उनके घर के पास 4-5 युवको के बीच हुए वाद विवाद हो रहा था जिसे सुलझाने के लिए विकास शर्मा गए थे। विवाद सुलझाते समय वाद विवाद के दौरान धक्का-मुक्की होने से वे अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। तभी पास में खड़े दुर्गेश कन्नौजे, वर्मा व अन्य लोगो द्वारा उनको वहाँ से लाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उन्हें डॉक्टर द्वारा चेक किया गया, तो बाहरी चोट नही पाया गया। प्रथम दृष्टया कोई बाहरी चोट व चाकू से चोट आने का कोई निशान नही मिला है। मृत्यु का कारण पी एम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।
गिरफ्तार आरोपी
बहरहाल घटना में शामिल 5 संदेहियों सन्नी नामदेव, शेखर नामदेव, अनिल सूर्यवंशी, ओजश्वी नामदेव, इंद्रराज सूर्यवंशी को हिरासत में लेकर धारा 302, 147 ,149 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।