अंबिकापुर। जिले से चोरी की बड़ी वारदात सामने आ रही है। यहाँ चोरों ने पुलिस की नाक के नीचे से शहर के VVIP इलाके (VVIP localities) में सांसद के घर में सेंध लगा दी। राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) और राज्य के पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम (Former state home minister Ramvichar Netam) के बंगले का ताला तोड़ चोर 5 लाख के गहने (5 lakh jewelry) और नगदी ले गए। खास बात यह है कि चोरी की वारदात के दौरान बंगले में मौजूद सुरक्षाकर्मी और नौकरों को इसकी भनक तक नहीं लगी। वारदात की सूचना शनिवार को ही पुलिस को दे दी गई थी, पर दो दिन बाद रविवार को महज डेढ़ लाख रुपए चोरी की FIR दर्ज की है।
गांधी नगर क्षेत्र (Gandhi Nagar area) में राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम का सरकारी बंगला (government bungalow) है। वह इन दिनों बाहर गए हुए हैं। बताया जा रहा है कि होली की देर रात बंगले का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए। इसके बाद कमरे में रखी तीन अलमारियों का लॉक तोड़ वहां से, हीरे की दो अंगूठियां, सोने की दो अंगूठियां, सोने की चेन और 50 हजार रुपए चोरी किए हैं। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव (BJP State Spokesperson Anurag Singh Deo) ने इसे 5 लाख की चोरी बताया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि डेढ़ लाख की चोरी हुई है, लेकिन अभी चोरी गए सामान की लिस्ट नहीं मिली है।
खंगाले जा रहे CCTV फोटेज
पुलिस ने बताया कि वारदात के दौरान बंगले के सर्वेंट क्वार्टर में नौकर और सुरक्षागार्ड मौजूद थे, लेकिन होली का दिन होने के कारण सब अपने में ही मगन थे। इसके चलते उन्हें वारदात का पता ही नहीं लग सका। चोरों ने अंदर रखा सारा सामान भी इधर-उधर फेंक दिया था। पुलिस का कहना है कि चोर बंगले के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। आसपास लगे CCTV भी खंगाले जा रहे हैं।
जहां चोरी, वह इलाका VVIP जोन
राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम का जहां सरकारी बंगला है, वह इलाका शहर का VVIP जोन है। सांसद के सरकारी बंगले के पीछे एडिशनल एसपी (Additional SP) का आवास है। जबकि पास में ही SDM, पुलिस अधीक्षक और जज का भी बंगला है। वहीं से कुछ मीटर की दूरी पर सर्किट हाउस है। फिलहाल इस वारदात के बाद शहर की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में है। इसके अलावा चोरों ने उसी इलाके में एक मकान से करीब 7 लाख की भी चोरी की है।