बेमेतरा। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बेमेतरा (Bemetara) जिलान्तर्गत ग्राम अर्जुनी में एक पति ने अपनी पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी है। इस नृशंस हत्या का चश्मदीद गवाह उनका एकलौता बेटा है, जिसके सामने पिता ने उसकी मां की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या (Murder) कर दी है। वहीं एक दूसरे मामले में पुरानी रंजिश की वजह से एक युवक की हत्या का भी मामला सामने आया है।
मायके नहीं गई पत्नी
बेमेतरा कोतवाली पुलिस (Bemetara Kotwali Police) के मुताबिक राजू साहू (Raju Sahu) ने अपनी पत्नी सरस्वती (Wife Sarswati) को मायके जाने के लिए बोला। सरस्वती (Sarswati) ने मायके जाने से इंकार कर दिया और वह खाना बनाने के लिए रसोई में चली गई। इसके बाद घर के सभी लोगों ने भोजन किया। अचानक राजू साहू (Raju Sahu) ने सरस्वती पर हमला कर दिया। वह बचने के लिए भागी, लेकिन राजू ने कुल्हाड़ी सरस्वती के सिर पर दे मारा, और वह वहीं ढ़ेर हो गई।
घुमने निकल गए थे घर के लोग
SDOP राजीव शर्मा (Rajeev Sahrma) ने बताया कि वारदात के दौरान घर में राजू, उसकी पत्नी सरस्वती और 13 साल का बेटा रोशन थे। राजू ने सरस्वती पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। वह जान बचाने के लिए भागी, लेकिन कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार कर दिया। इसके चलते आंगन में ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद बच्चे रोशन ने कॉल कर बाकी परिजनों को उसकी मां की हत्या किए जाने की जानकारी दी।
सिर पर दे मारा हथौड़ा
वहीं ग्राम हरदास में पुरानी रंजिश में युवक की हत्या (Murder) कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, ललित साहू (Lalit Sahu) देर रात तक गांव में घूम रहा था। आरोप है कि इसी दौरान रात करीब 1 बजे गांव के ही सनेत निषाद (Sanat Nishad) ने उसके सिर पर हथौड़े से वार कर दिया। इसका पता परिजनों को चला तो 108 एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने वहां मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस ने सनेत साहू को अगले दिन गिरफ्तार कर लिया।