रायपुर। सारथी समाज का होली मिलन समारोह आदर्श नगर मठपारा ( adarsh nagar mathpara ) स्थित निर्माणाधीन भवन में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर थे, उन्होंने समाज के उत्साह को देखकर के प्रसन्नता व्यक्त करते हुए होली मिलन के आयोजन के लिए समाज जनों को बधाई दी और कहा समाज की ताकत सक्रियता से बनती है, उन्होंने सामाजिक न्याय में महिलाओं को भागीदारी देने की सराहना की और सामाजिक न्याय में निष्पक्षता के लिए समाज के अध्यक्ष मेहतरीन सारथी सहित समस्त पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई।
निर्मलकर ने समाज के मांग को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर पूरा करवाने की बात कही। इस अवसर पर समाज के महिलाओं ने झूमकर फाग गायन और नृत्य प्रस्तुत किए ।इस मिलन समारोह में पार्षद सतनाम पनाग ने अधूरे भवन निर्माण को मिलजुल कर पूरा करवाने की बात कही। इस अवसर पर कांग्रेस नेता राजू नायक, समाज के प्रमुख सलाहकार गोपाला सारथी, मूलचंद सारथी, सुखराम साहू, भोज राम निर्मलकर, संतोष सारथी, कुमार सारथी, हरिकिशन सारथी, प्रदीप सारथी, कचरा सारथी, कमला अनीता सारथी, मालती सारथी सहित अनेक महिलाओं ने विशेष योगदान दिया। इस अवसर पर विवाह योग्य बेटा बेटी ने भी परिचय दिया जिसमें रिश्ते रिश्ते के लिए चर्चा चलने की जानकारी समाज के महासचिव हरिकिशन सारथी ने दी।