रायपुर। इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (International Tennis Federation) एवं आल इंडिया टेनिस अस्सो (All India Tennis Asso) के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ (Chhattisgarh State Tennis Association) द्वारा बी एस पी टेनिस काम्प्लेक्स (BSP Tennis Complex) सेक्टर 6 भिलाई में आई टी एफ़ जूनियर वर्ल्ड टूर जे 5 (ITF Junior World Tour J5) का आयोजन 21 से 26 मार्च तक किया जा रहा है।
टूर्नामेंट डायरेक्टर एवं CGOA महासचिव गुरुचरण सिंह होरा (CGOA General Secretary Gurcharan Singh Hora) ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट के मुख्य दौर के मैचेस सोमवार से प्रारंभ होंगे। सोमवार को ही इस टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन सायँ 4 बजे होगा। जिसके मुख्य अतिथि देवेंद्र यादव विधायक (Devendra Yadav MLA) एवं संसदीय सचिव , अनिर्बान दास गुप्ता (Anirban Das Gupta) डायरेक्टर इंचार्ज भिलाई स्टील प्लांट एवं गुरुचरण सिंह होरा (Gurcharan Singh Hora) महासचिव छग ओलंपिक संघ एवं प्रदेश टेनिस संघ होंगे।
भिलाई स्टील प्लांट के सहयोग से आयोजित इस टूर्नामेंट के आई टी एफ़ सुपरवाइजर प्रबीन कुमार व्हाइट बेज रेफ़री है। वहीँ टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रुपेंद्र सिंह चौहान है।
क्वालीफाईंग राउंड के फायनल दौर के परिणाम इस प्रकार है-
बॉयज क्वालीफाईंग फायनल दौर में तेजस आहूजा ने केविन कार्तिक को 6-1,6-0, ध्रुव सचदेवा ने रियान शर्मा को 6-3,7-6 (5), नीतीश बालाजी ने सिद्धान्त शर्मा को 6-2, 4-6, 10-6 से, देबसिस साहू ने अंशुल सातव को 7-6 (2), 6-1 से हराकर मेन ड्रा में प्रवेश किया।
गर्ल्स क्वालीफाईंग फायनल दौर में सेजल भूतड़ा ने देवांशी प्रभु देसाई को 6-1, 6-2 से, जिया अलेना परेरा ने सोवख्या ग़द्दाम को 7-5, 6-2 से हराकर मेन ड्रा में प्रवेश किया। ऋषिता बासिरेड्डी ने साई जानवी को 6-4 6-3 से हराकर मेन ड्रा में प्रवेश किया।