जापान के पीएम किशिदा 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए दो दिवसीय दौरे पर शनिवार दोपहर दिल्ली पहुंचे थे. इस दौरान जापानी पीएम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई थी. मुलाकात के दौरान अर्थव्यवस्था और संस्कृति जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई.
कृष्ण पंख की ये है खासियत
बेहद खूबसूरत इस कृष्ण पंख के सबसे ऊपर भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर बना हुआ है और ये पूरी आकृति हाथ से चलाने वाले पारंपरिक पंखे की तरह है. साथ ही इसके किनारों पर कलात्मक आकृतियों के जरिए भगवान कृष्ण की विभिन्न मुद्राओं को दिखाया गया है, जो प्रेम, दया और करुणा का प्रतीक है.
बता दें कि चंदन पर जटिल नक्काशी राजस्थान के चुरू में मास्टर कारीगरों द्वारा की जाती है, जो पहले से ही चंदन की कलाकृति को कला की एक सुंदर और सुरुचिपूर्ण कृति में उकेरते हैं. चंदन अपनी मोहक सुगंध के लिए जाना जाता है. चंदन को सदियों से मूल्यवान और पवित्र माना जाता है. इसका धार्मिक महत्व भी है