भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 26 और 27 मार्च 2022 को असिस्टेंट(assistant) पदों के लिए होने वाली ऑनलाइन परीक्षा( online exam) के लिए एडमिट कार्ड (admit card) लिंक सक्रिय कर दिया है।
Read more : Govt Job : सुनहरा मौका, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 87 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
बता दें कि उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपने साथ कॉल लेटर का प्रिंट आउट, फोटो पहचान पत्र और फोटो पहचान पत्र की फोटोकॉपी ले जाना होगा।
ऐसे करें डाउनलोड( download)
-आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाएं।
-Current Vacanciesपर जाएं और फिर ड्रॉप-डाउन से Call tetter पर क्लिक करें।
-असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र( entry card) पर क्लिक करें।
-एडमिट कार्ड (admit card) लिंक पर क्लिक करें।
-अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि( date birth) दर्ज करें।
-आरबीआई एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
इन जगहों पर होगी परीक्षा ( exam center)
जिसमें चंडीगढ़( chandigarh), पोर्ट ब्लेयर, हैदराबाद, विशाखापत्तनम, गुवाहाटी, आरा, औरंगाबाद, पटना, चंडीगढ़, मोहाली, भिलाई, रायपुर, दिल्ली, फरीदाबाद, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव, पणजी, अहमदाबाद, गांधीनगर( gandhinagar), अंबाला, हिसार, कांगड़ा, शिमला, जम्मू, रांची, बेंगलुरु, कोच्चि, भोपाल, इंदौर, मुंबई, शिलांग, भुवनेश्वर, पुदुचेरी, अमृतसर, बीकानेर, जयपुर, चेन्नई,(chennai) गोरखपुर, कोलकाता समेत अन्य जगह शामिल है।
इन दस्तावेज को ले जाना होगा साथ ( documents )
एडमिट कार्ड डाउनलोड ( करने के बाद, आवेदकों को कॉल लेटर पर एक हालिया फोटो ( photo)चिपकाना होगा। बता दें कि उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपने साथ कॉल लेटर( call letter) का प्रिंट आउट( print out), फोटो पहचान पत्र और फोटो पहचान पत्र की फोटोकॉपी( photocopy) ले जाना होगा।
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 08 मार्च 2022 को 950 असिस्टेंट की भर्ती के लिए ऑनलाइन ( online)आवेदन पूरा कर लिया है । परीक्षा का आयोजन 26 और 27 मार्च को किया जाएगा।