Relationship Tips :क्या आपने अपनी जिंदगी (Life)में कभी किसी को धोखा दिया है? दिया होगा जरूर, इसमें कोई सोचने वाली बात नहीं है और अब ये आम हो चुका है। धोखा देने के पीछे सैकड़ों कारण छिपे हो सकते हैं। प्यार में धोखा (betrayal Inlove)मिलना एक ऐसा दर्द है, जिसे सिर्फ टाइम ही हील कर सकता है। धोखा और भी ज्यादा दर्दनाक (more painful)उस वक्त होता है जब दूसरा पार्टनर पूरी तरह लॉयल हो और धोखा देने वाले पार्टनर से बहुत-बहुत प्यार करता हो। ऐसे में खुद को संभालना बहुत मुश्किल हो जाता है। तभी कहा जाता है कि प्यार में एक हद तक ही भरोसा करना चाहिए। आपको खुद की मेंटल हेल्थ (mental health)के लिए कुछ बातों को अनदेखा नहीं करना चाहिए। ऐसे में कुछ ऐसे संकेत है जिससे पता चलता है कि आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है। ज्यादातर पुरुष( Male)धोखा देते वक्त कुछ कॉमन बहाने बनाते हैं।
घर से बाहर जाने के बहाने तलाशना
हमेशा घर से बाहर जाने के बहाने तलाशना धोखा देने वाला पार्टनर हमेशा घर से बाहर जाने के तरीकों की तलाश में रहेगा। इसका सीधा-सा कारण है कि वह अपने लवर से मिलने की कोशिश करेगा।
also read: Relationship Tips : रिश्ते में बनी रहेगी हमेशा मिठास, अपने पार्टनर से कहें ये बातें
छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई
छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई आप नोट करेंगे, तो देखेंगे आजकल आपके पार्टनर को आपकी हर बात पर गुस्सा आता है और वह लड़ाई का कोई भी मौका नहीं छोड़ता।
बिजनेस ट्रिप
बिजनेस ट्रिप अचानक ऑफिशियल वर्क या बिजनेस ट्रिप के बहाने सामने आ जाएंगे। इसका सीधा-सा कारण यह है कि धोखा देने वाला इंसान बाहर घूमने जाने की कोशिश में है।
काम के बहाने से बाहर जाना
काम का बहाना ऑफिस में काम तो होता ही है लेकिन हमेशा काम में फंसे रहने का बहाना बनाकर आपको टाइम न देना। आपके लिए एक इशारा है कि अब उनका टाइम कहीं और खर्च हो रहा है।
लुक्स पर ज्यादा ध्यान देना
लुक्स पर ज्यादा ही ध्यान देने लगना अपनी फिटनेस और लुक पर हर कोई मेहनत करता है लेकिन अगर आपका पार्टनर अचानक ही खुद पर बहुत ध्यान देने लगा है और उसका फोकस आप पर नहीं है, तो समझ जाएं कि वे किसी और की अटेंशन पाना चाहते हैं।