रूस-यूक्रेन जंग का आज 25वां दिन है। UNICEF का दावा है कि दूसरे देशों में रिफ्यूजी ( refuji)बन चुके करीब 15 लाख यूक्रेनी बच्चों की खरीद-फरोख्त शुरू होने का खतरा है। उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की ने एक वीडियो मैसेज ( video message) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जंग (stop the war) के लिए सीधी बातचीत करने की अपील की है। आपको बता दे जंग के 24 वें दिन रूस ने यूक्रेन पर ‘किन्झॉल’ हाइपरसॉनिक मिसाइल दागने का दावा किया है।
Read more : Russia – Ukraine War : अमेरिका की चीन को चेतावनी, कहा- रूस की मदद करने पर अंजाम भुगतने होंगे
UNICEF ने कहा है कि यूक्रेन में रूस का हमला शुरू होने के बाद से देश छोड़ने वाले यूक्रेनी नागरिकों में 15 लाख बच्चे भी शामिल हैं। रिफ्यूजी कैंपों में मौजूद इन बच्चों पर मानव तस्करों की निगाह हैं और कमजोर निगरानी की हालत में जल्द ही इनकी खरीद-फरोख्त शुरू हो सकती है।
अपने घरों को छोड़कर दूसरे इलाकों(place) में जा रहे
UNICEF ने यह भी कहा है कि अनगिनत बच्चे यूक्रेन के अंदर भी अपने घरों को छोड़कर दूसरे इलाकों में शरण लेने के लिए मजबूर हो गए हैं।
नो-फ्लाई जोन ( no fly jone)स्थापित
अमेरिका, यूक्रेन में नो-फ्लाई जोन स्थापित नहीं करेगा। यह ऐलान पेंटागन ने किया है। हालांकि, अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा है कि रूस लगातार साउथ यूक्रेन में आगे बढ़ने के लिए क्रूर, बर्बर टेक्नीक्स का इस्तेमाल कर आम लोगों को निशाना बना रहा है।
बाइडेन ने जिनपिंग( jinping) को दी चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यूक्रेन पर रूसी हमले को लेकर चर्चा की। बाइडेन ने जिनपिंग को चेतावनी दी है कि रूस की किसी भी तरह मदद की तो अंजाम भुगतना होगा।