‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है। देशभर में बहुतेरे लोगों के विरोध के बावजूद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर नया रिकॉर्ड बना दिया है। विरोध में खड़े लोग भी इस फिल्म को देखने के लिए मजबूर हो गए हैं, तो समर्थन में खड़े होने वालों की तादाद की तो क्या ही कहने हैं।
आज के नए दौर में तीन दशक पुरानी अत्याचार की उस हकीकत को ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) में इस तरह से पिरोया गया है कि देखने के बाद हर किसी को यह महसूस होने लगता है कि घटना उनके साथ आज बीत रही है। दर्शक अपने देश के उस हिस्से के दर्द को दिल से महसूस कर रहे हैं, जिसकी वजह से यह फिल्म सफलता के नए सोपान तय कर रही है।
हर हिन्दुस्तानी को देखनी चाहिए
इस बीच जब अभिनेता आमिर खान (Actor Amir Khan) से जब फिल्म को देखने को लेकर सवाल किया तो बेबाक अंदाज में अपनी बात रखी। कहा कि अभी तक तो ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) नहीं देखी है लेकिन वह बहुत जल्द देखेंगे। इस दौरान ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को लेकर किए सवाल पर दिल खोलकर अपनी बात कही है। कहा कि हर एक हिंदुस्तानी को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
सफलता से खुशी मिली
आगे कहा कि विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ है वो बहुत दुख की बात है। और ऐसे एक टॉपिक पर जो फिल्म बनी है। हर हिंदुस्तानी को ये जरूर देखना चाहिए और हर हिंदुस्तानी को याद करना चाहिए कि एक इंसान पर जब अत्याचार होता है तो क्या बीतती है। इस दौरान आमिर खान (Amir Khan) फिल्म की सफलता पर खुशी जाहिर की। कहा कि इस फिल्म ने उन सभी लोगों की भावनाओं को छुआ है जो मानवता में विश्वास करते हैं और यह अद्भुत है, इसलिए मैं फिल्म जरूर देखूंगा और मैं इसकी सफलता को लेकर बहुत खुश हूं।