मुंगेली,लोरमी। mungeli lormi छत्तीसगढ़ chhattisgarh के लोरमी में रहने वाले प्रोफ़ेसर डॉ. संदीप पाठक prof. sandeep pathak को आम आदमी पार्टी AAP ने पंजाब punjab से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया है। आईआईटी दिल्ली delhi के प्रोफेसर डॉ. संदीप पाठक को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने के बाद उनके छत्तीसगढ़ स्थित घर में जश्न का माहौल है।
पंजाब punjab से राज्यसभा Punjab to Rajya Sabha की 7 में 5 सीटों पर कार्यकाल 9 अप्रैल में खत्म होने वाला है। इसके लिए 21 मार्च यानी आज राज्यसभा सीटों पर नामांकन की अंतिम तारीख है। 31 मार्च को राज्य में राज्यसभा के लिए चुनाव प्रस्तावित है।
इस बार आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में 117 में से 92 सीटें जीतीं हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सूबे की 7 में से 6 राज्यसभा सीट सत्तारूढ़ हुए दल आम आदमी पार्टी के खाते में जा सकती हैं। फिलहाल पार्टी की ओर से उम्मीदवारों के नाम पर मंथन जारी है।
आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों के तीन नामों में डॉ. संदीप पाठक का भी नाम
इस बीच आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा के लिए तीन नामों का ऐलान कर दिया है। इसमें पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, पंजाब के सह प्रभारी राघव चढ्ढा और तीसरा नाम आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर डा. संदीप पाठक का है।
मालूम हो संदीप छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी के रहने वाले हैं। संदीप का परिवार आज भी बटहा गांव में निवास करता है। संदीप के नाम की घोषणा जैसे ही हुई, गांव में जश्न शुरू हो गया। सबने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। अब उनकी जीत का इंतजार है।
किसान परिवार के बेटे संदीप, कैंब्रिज से पीएचडी कर स्वदेश लौटे
बटहा में रहने वाले किसान शिवकुमार पाठक के बड़े पुत्र संदीप पाठक का जन्म 4 अक्टूबर 1979 को हुआ था। संदीप से छोटे उनके भाई प्रदीप पाठक औऱ बहन प्रतिभा पाठक हैं।
डा. संदीप पाठक की प्राइमरी शिक्षा लोरमी के ही गांव में हुई है। इसके बाद वह 6 वीं की पढ़ाई के लिए बिलासपुर चले गए। वहां से एमएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद हैदराबाद और फिर करीब 6 साल ब्रिटेन में रहकर पढ़ाई की। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने के बाद वह भारत लौटे।
अरविंद केजरीवाल के काफी करीबी
बताया जाता है कि डा संदीप ने काफी समय तक प्रशांत किशोर की टीम में रहकर दिल्ली चुनाव के लिए काम भी किया था। उसके बाद वह अरविंद केजरीवाल के सलाहकार टीम में जुड़ गए।
संदीप के बारे में कहा जाता है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनानें में पर्दे के पीछे रहकर उन्होंने बड़े रणनीतिकार की भूमिका अदा की है। वो बीते कुछ समय से पंजाब में आम आदमी पार्टी का संगठन खड़ा करनें के लिए काम भी कर रहे थे।