अगर आप शेयर मार्केट (Stock Market) से मोटी कमाई (Earn Money From Stock Market) करना चाहते हैं और मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए ही है।साल 2021 की तरह इस साल भी कुछ मल्टीबैगर स्टॉक ( multibagger)ने मार्केट ( market) धूम मचा रखी है ।
Read more : Multibagger Stock : डिजिटल मार्केटिंग कंपनी का कमाल, निवेशकों को कर दिया मालामाल
तो चलिए जानते है इस स्टॉक के बारे में ( stock)
छप्परफाड़ रिटर्न ( bumper return)
अगर इस स्टॉक के इतिहास पर नजर डालें तो इस कंपनी के शेयर 44.40 रुपये (3 जनवरी 2022) से बढ़कर 529.55 रुपये पर पहुंच गया है।इस शेयर( share) ने साल 2022 में अब तक 1,092.68 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न दे चुका है।इसका मतलब हुआ कि एसईएल मैन्युफैक्चरिंग (manufacturing) शेयर ने इस साल अब तक के 52 कारोबारी सत्र में ही निवेशकों को 1,000 फीसदी से ज्यादा का फायदा कराया है।
निवेशक रहें सचेत( investor)
कंपनी के 8 प्रमोटर हैं जिनकी कुल हिस्सेदारी 75.27% है. इसके अलावा 16,521 पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास कंपनी के कुल 24.73% हिस्सेदारी ह। मौजूदा फिस्कल ईयर की तीसरी तिमाही में विदेशी निवेशकों( foreign company) के पास कंपनी के 42,178 शेयर थे।हालांकि जिन शेयरों में पब्लिक( public shareholder) शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी कम होती है, उनमें निवेशकों को काफी सोच समझकर निवेश करना चाहिए।
शेयर ( share)बढ़कर 480.35 रुपये
कंपनी का शेयर 5 महीने पहले 27 अक्टूबर 2021 को केवल 35 पैसे का था। 15 मार्च 2022 को बंद हुए कारोबारी सप्ताह में यह शेयर बढ़कर 480.35 रुपये के लेवल( level ) पर पहुंच गया। एक महीने पहले की ही बात करें तो यह शेयर 199.90 रुपये के स्तर पर था, जो अब बढ़कर 480.35 रुपये पर पहुंच गया।