रायपुर। राजधानी में जर्जर हो चुकी पानी की टंकी (Water tank) को नगर निगम की टीम (municipal team) ने ब्लास्ट (blast) कर गिरा दिया है। टीम ने कुछ ही सेकंड में इसे जमींदोज कर दिया। जैसे ही टंकी को गिराया गया। आस-पास के इलाकों में धूल ही धूल फैल गया। आस-पास में रहने वाले लोग कुछ देर तक अपने घरों के अंदर ही कैद रहे। बताया जा रहा है कि यह टंकी काफी जर्जर हो चुकी थी। जिसके चलते निगम ने उसे तोड़ दिया है। टंकी को ब्लास्ट (blast) कर गिराने का वीडियो भी सामने आया है।
रायपुर के जोन क्रमांक 5 के अंतर्गत आने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (Pandit Deendayal Upadhyay Nagar) वार्ड के डीडी नगर सेक्टर 4 (DD Nagar Sector 4) में 2.25 लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी थी। मगर काफी पुरानी और जर्जर हो जाने के कारण इसका इस्तेमाल नहीं हो परा रहा था। निगम को इस बात की शिकायत भी मिल रही थी। जिसके बाद सोमवार को नगर निगम की टीम ने दोपहर के वक्त ब्लास्ट कर टंकी को तोड़ दिया।
जोन 5 के कमिश्नर महेन्द्र पाठक (Zone 5 commissioner Mahendra Pathak) और जोन कार्यपालन अभियन्ता विमल शर्मा (Zone Executive Engineer Vimal Sharma) ने बताया कि ब्लास्टिंग से पुरानी, जर्जर, अनुपयोगी पानी टंकी को तोड़ दिया गया है। अब यहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि टंकी तोड़ने के पहले ही आस-पास के लोगों को सूचना दे दी गई थी। पास से गुजरने वाले रोड को 10 मिनट के लिए बंद कर दिया गया था। जिसके बाद टंकी को ब्लास्ट करके गिराया गया है।
देखें वीडियो