रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) का बजट सत्र (Budget Session) आज होली त्यौहार के बाद फिर से शुरु हो गया है। आज प्रश्नकाल में खाद्यमंत्री अमरजीत भगत (Food Minister Amarjeet Bhagat) के विभागों से संबंधित प्रश्नों की बारी थी, लेकिन होली पूर्व मंत्री भगत (Minister Bhagat) के सदन में कही गई बातों से नाराज विपक्षी सदस्यों ने सदन के भीतर मंत्री अमरजीत भगत का बहिष्कार कर दिया। विपक्षी सदस्यों ने मंत्री भगत के विभागों से कोई भी सवाल नहीं पूछकर अपनी नाराजगी व्यक्त की।
पलायन पर बोले विधानसभा अध्यक्ष
आज सदन में छत्तीसगढ़ से पलायन का मुद्दा विधानसभा (Assembly) सदन में जोरदार तरीके से गूंजा। सत्तापक्ष के वरिष्ठ सदस्य धनेन्द्र साहू (MLA Dhanendra Sahu) ने प्रदेश के मजदूरों के पलायन को लेकर मंत्री डॉ. शिव डहरिया (Minister Dr. Shiv Dahariya) से जवाब मांगा। जिस पर मंत्री डहरिया ने बताया कि महासमुंद जिला के 551 गांव में 30000 से अधिक मजदूरों ने किया पलायन। वहीं मंत्री ने बताया कि साल 2021-22 में 2 लाख 50 मजूदरों को रोजगार उपलब्ध कराया गया और उन्हें 10819 रु लाख का भुगतान किया गया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत (Dr. Charan Das Mahant) ने पलायन को छत्तीसगढ़ के माथे का ‘कलंक’ बताया और ठोस कार्ययोजना बनाए जाने का निर्देश दिया।
बॉयोडीजल की गूंज
सदन में आज कांग्रेस विधायक श्रीमती अनीता शर्मा (MLA Anita Sharma) ने बॉयोडील पंप (Bio Diesel Pump) संचालन का मामला उठाया। इस पर जब खाद्यमंत्री अमरजीत भगत (Food Minister Amarjeet Bhagat) ने बताया कि रायपुर में कोई भी बॉयोडीजल पंप (Bio Diesel Pump) संचालित नहीं हो रहा है, तो इस पर कांग्रेस विधायक अनीता शर्मा (MLA Anita Sharma) ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में दो बॉयोडीजल पंप (Bio Diesel Pump) का अवैध तरीके से संचालन हो रहा था। जिस पर कार्रवाई की बात भी उन्होंने सदन को बताया। जिसके बाद यह तय हुआ कि जो भी अवैध बायोडीजल पम्प चलाएगा उस पर कार्रवाई होगी।