ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम में टीएमसी नेता की हत्या (TMC leader murder) के बाद सोमवार देर रात हिंसा भड़क गई। यहां भीड़ ने 10-12 घरों के दरवाजे को बंद कर आग लगा दी। एक ही घर से 7 लोगों के शव निकाले गए हैं। भड़की हिंसा में अब तक कुल 10 लोगों की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बंगाल के बीरभूम जिले (Birbhum district of Bengal) के रामपुरहाट (Rampurhat) में टीएमसी के उपप्रधान की हत्या (murder of vice president) का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही डीएम समेत बीरभूम के तमाम बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इन सब के बीच बीरभूम के दमकल अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि घटना कल रात की है, 10-12 घरों में आग लगाई गईं। इस हिंसा में अब तक कुल 10 लोगों की मृत्यु हुई है जिनकी बॉडी रिकवर की गई है। एक ही घर से 7 लोगों के शव निकाले गए हैं।
बम फेंककर नेता की हत्या
बंगाल के बीरभूम के रामपुरहाट में सोमवार देर रात बम फेंककर पंचायत नेता भादू शेख की हत्या (Panchayat leader Bhadu Sheikh murdered) कर दी गई थी। जानकारी के अनुसार शेख स्टेट हाईवे 50 पर जा रहे थे। तभी अज्ञात लोगों ने उनपर बम फेंक दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें रामपुरहाट के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पिछले साल हिंसा में गई थी 16 लोगों जान
यह पहली बार नहीं है जब पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा की घटना हो रही है। पिछले साल चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद हुई हिंसा में कम से कम 16 लोगों की जान ले ली थी।
बड़ी राजनीतिक हिंसा में से एक
जानकारी के अनुसार हत्याओं के बाद क्षेत्र के किसी भी घर में एक भी पुरुष सदस्य नहीं बचा है। यह हाल के दिनों में पश्चिम बंगाल में हुई सबसे बड़ी राजनीतिक हिंसा में से एक है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हमलावरों द्वारा इमारतों में आग लगाने से पहले कई लोगों को उनके घरों के अंदर बंद कर दिया गया था। पुलिस अब मौके पर पहुंच गई है और जांच की जा रही है।
हिंसा के मुद्दे पर मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात करेगी बंगाल भाजपा
शिशिर बाजोरिया के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल भाजपा आगामी उपचुनावों और राज्य में जारी हिंसा के मुद्दे पर आज राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात करेगी।