ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। चुनाव (Election) खत्म होते ही अब देश के विभिन्न शहरों में पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमतों में उतार-चढ़ाव शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव (Petrol and diesel prices fluctuate) शुरू हो गया। रायपुर में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 93.18 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया। मंगलवार 22 मार्च की सुबह पेट्रोल 83 पैसा महंगा हो गया और डीजल की कीमतों में 85 पैसे की बढ़ोतरी हो गई है।
मंगलवार 22 मार्च को रायपुर में पेट्रोल (petrol in raipur) 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.18 रुपये प्रति लीटर रही। आने वाले दिनों में कीमतों में थोड़ी और बढ़ोतरी के संकेत बने हुए है। कीमतों में बढ़ोतरी का असर जल्द ही बाजार में भी देखने को मिलेगा।
21 मार्च को यह था दाम
सोमवार 21 मार्च को पेट्रोल 101.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.33 रुपये प्रति लीटर था। हालांकि रायपुर में पेट्रोल पिछले साल अक्टूबर में ही 100 रुपये के पार हो गया था। रायपुर में पेट्रोल अधिकतम 106 रुपये प्रति लीटर तक पहुंचा था और उसके बाद दाम में गिरावट होने के साथ 101.11 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। बीते तीन महीनों से तो पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता बनी हुई थी।
पहले ही अंदाजा था
पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते लोगों का कहना है कि उन्हें पहले से ही अंदाजा था कि युद्ध का असर कीमतों में देखने को मिलेगा। इसके साथ ही यूपी चुनाव के बाद तो कीमतों में बढ़ोतरी को तय माना जा रहा था। आने वाले दिनों में कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है। पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी होने से अब एक बार फिर से मालभाड़े में बढ़ोतरी की शुरूआत हो सकती है। इसके साथ ही डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर तो डीजल वाहनों की बिक्री पर पड़ेगा। पहले ही डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण डीजल वाहनों की बिक्री काफी घट गई है।