रूस यूक्रेन जंग ( rus – ukraine )का आज 27वां दिन है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने NATO से दो टूक लहजे में सवाल पूछा है कि NATO साफ करे कि यूक्रेन को अपने अलायंस में जगह दे रहे हैं या नहीं? सच तो ये है वो रूस से डरते हैं। वहीं यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन( president putin) पर डोनबास के डोनेट्स्क और लुहान्स्क से लगभग 2,500 यूक्रेनी बच्चों को किडनैप करके रूस भेजने का आरोप लगाया गया है।
रूस के कब्जे वाले यूक्रेनी शहरों और गांवों से ह्यूमन कॉरिडोर के जरिए अब तक 8,057 लोगों को निकाला गया। एक अखबार के मुताबिक, युद्ध में लगभग 10,000 रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं।यूक्रेन के अफसर का कहना है कि मारियुपोल पर रूस हर 10 मिनट में बमबारी कर रहा है।
भारत और रूस के बीच प्रस्तावित क्रूड ऑयल डील( oil deal ) पर अमेरिका की घबराहट पहली बार सामने आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा- भारत हमारा प्रमुख सहयोगी है। लेकिन, यूक्रेन पर रूस के हमले पर उसका रूख कुछ हद तक अस्थिर रहा है। इस सौदे से भारत-अमेरिका के संबंधों में भरोसा घटेगा।
मारियुपोल शहर जिंदा रहेगा- जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने सोमवार को कहा कि भले ही रूस ने मारियुपोल को जलाकर राख कर दिया हो, लेकिन फिर भी यह शहर जिंदा रहेगा। उन्होंने यूक्रेनी लोगों( people of ukraine) से अपील करते हुए कहा कि हमारे देश की रक्षा के लिए, हमारे लोगों को बचाने के लिए आप जो कुछ भी कर सकते हैं वह करें