टॉफी (Toffy) और चॉकलेट (Chocolate) बच्चों को अपनी ओर सबसे ज्यादा आकर्षित करते हैं, लेकिन वहीं यदि उनकी मौत की वजह बन जाए, तो इससे बड़ा रहस्य और क्या हो सकता है। लेकिन यही एक हकीकत के तौर पर सामने आया है, जिसमें चार बच्चों की मौत हो गई है। इस रहस्मयी हादसे (Mystery) के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है।
मामला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) का है, जहां रहस्यमयी टॉफी खाने से चार मासूमों की मौत (Four Kids Died) का मामला सामने आया है। एक साथ 4 मौतों से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतकों में दो लड़के और दो लड़कियां शामिल हैं। सभी की उम्र 2 से 6 साल के बीच है।
तीन बच्चे एक ही परिवार के
घटना कसया थाने के कुड़वा उर्फ दिलीपनगर के लठउर टोले की है। मृतकों के परिजनों का आरोप है कि दरवाजे पर किसी ने यह टॉफियां फेंकी थी, जिसे खाने के बाद इन बच्चों ने दम तोड़ दिया। मृतकों में तीन बच्चे एक ही परिवार के हैं।
सीएम ने लिया संज्ञान
इस ज्वलंत मामले को लेकर शासन और प्रशासन भी सकते में आ गया है, तो वहीं प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता तथा जांच के निर्देश दिए हैं।
घर के बाहर पड़े थे टॉफी
उपजिलाधिकारी वरुण कुमार पांडेय (Varun Kumar Pandey) ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा उर्फ दिलीपनगर के लठउर टोला की मुखिया देवी सुबह घर के दरवाजे पर झाड़ू लगा रही थीं। इसी दौरान उन्हें एक पॉलिथिन में पांच टॉफी और नौ रुपये मिले। उन्होंने उसमें से तीन टॉफी अपने नातियों और एक टॉफी पड़ोसी के बच्चे को दे दी। चारों बच्चे टॉफी खाने के बाद खेलने के लिए कुछ दूर ही आगे बढ़े थे कि बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े।
उत्तर प्रदेश: कुशीनगर में टॉफी खाने से 4 बच्चों की मृत्यु का मामला सामने आया।
पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने बताया, “सूचना मिली की एक घर के बाहर किसी ने टॉफी रखी जिसे खाने के बाद बच्चों की तबीयत खराब हुई। उन्हें अस्पताल ले गए जहां उन्हें मृत घोषित किया। मामले में जांच जारी है।” pic.twitter.com/AUuSF33c40
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2022
अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
उन्होंने बताया, ‘बच्चों को ग्रामीणों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। मृत बच्चों में तीन सगे भाई-बहनों मंजना (पांच), स्वीटी (तीन) और दो वर्षीय समर शामिल हैं। पड़ोस में रहने वाले बलेसर के पांच वर्षीय इकलौते बेटे अरुण की भी टॉफी खाने से मौत हुई है।’