छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा विशेषज्ञ के कुल 458 खाली पदों को भरने जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सीजीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट( official website) psc.cg.gov.in पर जाएं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 मार्च, 2022 से शुरू है।
Read more : Govt Job : सुनहरा मौका, विद्युत प्रसार निगम लिमिटेड ने 62 पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन
आवेदन की प्रक्रिया – ऑनलाइन ( online)
ज़रूरी तारीखे ( important dates)
आवेदन की शुरुआती तारीख( start date) : 23 मार्च, 2022
आवेदन की आखिरी तारीख ( last date): 21 अप्रैल, 2022
आवेदन सुधार विंडो ओपन( correction) होने की तारीख : 27 अप्रैल 2022
आवेदन सुधार विंडो बंद होने की तारीख : 1 मई, 2022
आयु-सीमा( age limit)
उम्मीदवारों की आयु 01/01/2022 को 25 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो। हालांकि, छत्तीसगढ़( chattisgarh) शासन द्वारा राज्य के निवासियों को अधिकतम आयु-सीमा 35 वर्ष में 5 वर्ष की छूट दी गई है। अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को मिलने वाली सभी छूट मिलाकर भी अधिकतम आयु-सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
योग्यता( qualification)
सीजीपीएससी के चिकित्सा विशेषज्ञ के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय ( university)से ग्रेजुएशन ( graduation ) डिग्री जरूरी है। उम्मीदवारों के डिग्री, डिप्लोमा का भारतीय चिकित्सा परिषद या छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों के मेडिकल काउंसिल( medical counsil) में रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है।
कैसे करें आवेदन( how to apply)
सीजीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट( official website) psc.cg.gov.in पर क्लिक करें।
फिर होमपेज ( homepage)पर ADVERTISEMENTS के सेक्शन पर क्लिक करें।
पेज पर दिखाई दे रहे ‘मेडिकल स्पेशलिस्ट’ भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें। अब एक फॉर्म खुलेगा।
इसे भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड( documents)करें और शुल्क का भुगतान करें।
फॉर्म जमा कर दें और आगे की जरूरत के लिए उसका प्रिंटआउट( printout) निकाल लें।