पानी न लाने के बात से आरोपी द्वारा मृतक पर पास में रखे कुल्हाड़ी से प्राण घातक हमला । मृतक के शव को आरोपी द्वारा मृत्यु के बाद रोड से घसीटतें हुये ले जाकर मृतक के घर के सामने फेंका ।
फरार आरोपी को मैनपुर पुलिस द्वारा 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार करने में मिली कामयाबी ।
गरियाबंद :- मामला थाना मैनपुर के ग्राम बोईरगांव का है सूचना मिला की ग्राम बोईरगांव के रहने वाले मंगलु राम कमार का शव खून से लथपथ मृत हालत में उसके घर के पास पड़ा हुआ है मंगलु राम के बाये कान के निचे धारदार हथियार से मारने का गहरा चोंट का निशान है मंगलु राम के शरीर को रोड से उसके घर तक घसीटने का निशान पड़ा व पास में एक टंगिया पड़ा है मंगलु राम अपने घर में अकेला रहता है कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करने की नियत से धारदार टंगिया से मंगलु राम के बाये कान के निचे प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाया है व अज्ञात आरोपी मौके से फरार हो गया है सूचना पर तत्काल घटनास्थन पहुंचकर मर्ग कायम कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मैनपुर में अपराध कायम कर कार्यवाही में लिया गया। गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक जे०आर० ठाकुर के दिशा-निर्देश थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस एवं स्टाफ के अज्ञात आरोपी जाँच पर रवाना हुआ इसी दौरान संदेह पर 01. मोहन सिंह नेताम पिता बलदुराम नेताम उम्र 40 वर्ष साकिन बेहराडीह 02. रोहित यादव पिता सोनसाय यादव उम्र 43 वर्ष साकिन बेहराडीह थाना मैनपुर को उसके शक के आधार पर पुलिस अभिरक्षा में घटना के संबंध में सख्ती से पुछताछ करने पर मृतक द्वारा पानी लाने की बात पर वाद विवाद करना व मृतक द्वारा आरोपी को मां बहन कि गाली गलौज करने से गुस्से में आकर पास में रखे टाँगया से प्राणघातक हमला करना मृतक के शव को घसीटते हुये मृतक के घर के सामने ले जाकर छोड़ देना बताते हुये अपराध स्वीकार किया गया आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में विवेचना थाना निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस उप निरीक्षक छबिल टाण्डेकर प्रधान आरक्षक दिलीप सिन्हा , संतोष ठाकुर, आर. संजय सुर्यवंशी दिनेश कोसले किशन पटेल, प्रदीप कुरैटी डिकेश्वर यादव, रविकांत ठाकुर, जय किशन यादव सैनिक पुरषोत्तम डहाटे की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी :- 01. मोहन सिंह नेताम पिता बलदुराम नेताम उम्र 40 वर्ष साकिन बेहराडीह 02. रोहित यादव पिता सोनसाय यादव उम्र 43 वर्ष साकिन बेहराडीह थाना मैनपुर