Relationship Tips : कोई भी रिश्ता (Relationship)भरोसे में टिका होता है(rests in trust)। कहते हैं कि भरोसा रिश्ते कि निब (nib of relationship)होता है। अगर दो लोगों के बीच भरोसा ही नहीं होगा तो रिश्ता कहां से कायम हो पायेगा। हलाकि व्यक्ति से मिलकर उससे बात करके, उसके चेहरे के भाव, टोन आदि से उसे समझना थोड़ा आसान हो जाता है। लेकिन यही चीज तब थोड़ी मुश्किल (Difficulty)लगने लगती है जब किसी व्यक्ति की पहचान और सिरत का पता उसके फोन या सोशल मीडिया (phone or social media)पर किए टेक्स मैसेज (text message)के जरिए करना हो। ऐसा स्थिति में धोखा (Danger)मिलने के चांस थोड़े ज्यादा बढ़ जाते हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर से ज्यादातर टेक्स्टिंग के जरिए बात करते हैं तो धोखा खाने से बचने के लिए इन 5 चीजों पर ध्यान जरूर दें। और ये 5 चीजों को अगर ध्यान देते हैं तो ये भी समझ आ जायेगा कि आपका पार्टनर कितना सही है। भरोसे के लायक है या नहीं।
आजकल सोशल मीडिया या फोन पर बात करके किसी व्यक्ति के बारे में अपनी कोई राय बना लेना भविष्य में नुकसानदेह हो सकता है। टेक्स्टिंग के जरिए किसी व्यक्ति की असल पहचान करना थोड़ा मुश्किल और भ्रामक भी हो सकता है। दरअसल, आजकल लोगों के लिए टेक्स्टिंग के जरिए दूसरे व्यक्ति को धोखा देना आसान हो गया है। खासकर तब जब उन्हें दूसरे व्यक्ति से कोई चीज छिपानी होती है। ऐसे में झूठ का पता लगाने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके।
also read : Relationship Tips : क्या आपका पार्टनर भी करता है ऐसे बहाने, जानें क्या है सच्चाई
चकमा देने वाले प्रश्न-
किसी के साथ चैट करते समय अगर वो व्यक्ति आपके सवाल का जवाब देने की जगह उसे बड़ी चालाकी से टालते हुए दिखें, तो इसका मतलब कि वो आपसे कुछ छिपा रहा है। इसके अलावा कई बार लोग पूरा सच न पता चले इसके लिए सवाल का आधा ही जवाब देकर कोई और बात करने लगते हैं।
अस्पष्टता-
आप जिस व्यक्ति से बात करते हैं वो कभी भी आपके सवालों का ठोस जवाब नहीं देता या फिर उसके जवाब इधर-उधर की बातों वाले होते हैं, तो इसका मतलब है कि वो आपसे कुछ छिपाने की कोशिश कर रहा है।
G2G-
अगर टेक्स्टिंग के बीच में आपने कुछ पूछा और उसने ‘G2G’ के साथ उत्तर दिया, मतलब ‘गोट टू गो’ टेक्स्ट, तो इसका सीधा सा अर्थ होता है व्यक्ति निश्चित रूप से आपके प्रश्न से बच रहा है।
जवाब देने में लगता है लंबा समय-
अगर आपने बहुत ही सरल सवाल पूछा है लेकिन सामने वाला व्यक्ति उसका जवाब देने में बहुत लंबा समय ले रहा है तो हो सकता है वो आपसे झूठ बोलने के लिए कोई बहाना सोच रहा हो।
विवरण पर ध्यान दें-
आपसे चैट करने वाले व्यक्ति को जानने के लिए सबसे पहले उससे मिलने वाली प्रतिक्रिया के विवरण पर ध्यान दें। क्या उसके दिए उत्तर बहुत जटिल है? अगर जवाब हां है तो निश्चित रूप से आपको सतर्क रहने की जरूरत है। कुछ लोगों को भव्य कहानी बुनने की आदत होती है जो बिना किसी ठोस कारण के बातचीत की कथा में फिट होती है। ये लोग पैथोलॉजिकल झूठे होते हैं। ऐसे लोगों का झूठ पकड़ने के लिए उनसे किसी भी विषय पर कोई भी प्रश्न पूछ लें। आप देखेंगे कि वो कैसे शब्दों को मोड़कर जवाब देते हैं।