रूस यूक्रेन ( rus – ukraine war)जंग का आज 28वां दिन है। जंग के बीच अमेरिका-यूक्रेन और रूस में जुबानी वार पलटवार भी जारी है। अमेरिका( america) का दावा है कि रूस ने जिस मकसद के साथ यूक्रेन( ukraine) जंग शुरू की थी वो उन्हें हासिल करने में नाकाम रहा है। हालांकि इस नाकामी के बावजूद यह युद्ध आसानी से खत्म नहीं होगा।
Read more : Russia – Ukraine War : भारत-रूस क्रूड डील से खफा बाइडेन कहा- भारत हमारा खास सहयोगी
अमेरिका के इन दावों पर क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने दो टूक लहजे में कहा कि यूक्रेन युद्ध हमारी योजना के मुताबिक ही चल रहा है।
दोनों देशों से बातचीत के जरिए मामला सुलझाने ( problem solve)
भारत का रुख अब तक इस मामले में तटस्थ रहा है। उसने दोनों देशों से बातचीत के जरिए मामला सुलझाने को कहा है, लेकिन किसी भी पक्ष को गलत नहीं ठहराया या उसकी निंदा नहीं की। भारत के इस रुख से अमेरिका परेशान है।
विदेश ( foreign)सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला से मुलाकात
जो बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन की एक टॉप डिप्लोमैट विक्टोरिया नूलैंड ने सोमवार को नई दिल्ली में विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला से मुलाकात की। संयुक्त राष्ट्र में रूस के खिलाफ प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान भारत समेत कुछ देश गैरहाजिर रहे थे। रूस से करीबी रिश्तों के चलते भारत सरकार( india government) ने अब तक रूस की व्लादिमिर पुतिन सरकार के खिलाफ किसी भी तरह का बयान भी नहीं दिया है।
एशियाई देशों का दौरा
विक्टोरिया नूलैंड अमेरिकी विदेश विभाग में अंडर सेक्रेटरी हैं। वो अपनी टीम के साथ भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश का दौरा कर रही हैं। ये तीनों ही देश UN में रूस के खिलाफ लाए गए निंदा प्रस्ताव के दौरान हुई वोटिंग में शामिल नहीं हुए थे। माना जा रहा है कि नूलैंड विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात करेंगी।