Tech News : देश का सबसे भरोसेमंद (Trustworthy)स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने आज 1TB मेमोरी वेरिएंट (1TB memory variants)के साथ Galaxy S22 Ultra को लॉन्च कर दिया है। जिसके लिए सैमसंग के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म सैमसंग लाइव पर एक विशेष सेल इवेंट आयोजित किया जाएगा। यूजर्स 28 मार्च को शाम 6 बजे लाइव इवेंट के दौरान Samsung।com पर नए मॉडल को खरीद सकते हैं। गैलेक्सी S22 Ultra 1TB वैरिएंट विशेष रूप से सैमसंग ई-स्टोर (samsung e-store)पर उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 134999 रुपये होगी।
आपको मिलेगी Galaxy S22 Ultra को खरीदने पर वॉच 2999 रुपये में
लाइव सेल इवेंट के दौरान लेटेस्ट गैलेक्सी S22 1TB वैरिएंट खरीदने वाले ग्राहकों को 2999 रुपये में गैलेक्सी वॉच4 मिलेगा। इसके अतिरिक्त, गैलेक्सी एस और गैलेक्सी नोट सीरीज़ के ग्राहकों को 8000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा जबकि अन्य डिवाइस धारकों को 5000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा। ये सब गैलेक्सी S22 अल्ट्रा 1TB वैरिएंट की खरीद पर दिया जाएगा।
जानें Samsung Galaxy S22 Ultra के फीचर्स
इस फोन में 108MP का क्वाड कैमरा है। दूसरा लेंस 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा लेंस 10MP का टेलीफोटो है जिसके साथ 3x ऑप्टिकल जूम दिया गया है। चौथा लेंस 10MP का टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ 10x ऑप्टिकल जूम जैसा फीचर दिया गया है। इसमें 40 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह सैमसंग के सबसे महंगे फोन में से एक है और इसके साथ S Pen मिलता है जो कि फोन की बॉडी में ही रहेगा। S Pen एप्पल पेंसिल की तरह से जिससे फोन के ड्राफ्ट में पेन कॉपी की तरह कुछ भी लिखा जा सकता है।
फोन में 6.8 इंच की QHD+ डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दी गई है। साथ में गोरिल्ला ग्लास Victus+ का सपोर्ट है। फोन की बॉडी पर Armor एल्यूमीनियम का प्रोटेक्शन है। Samsung ने फोन के साथ Eye कंफर्ट शील्ड भी दिया है जो ब्लू लाइट को फिल्टर करता है। Samsung Galaxy S22 अल्ट्रा में भी Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर, 12GB RAM और 512GB स्टोरेज है। ये फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा, इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।