हर इंसान की ख्वाहिश होती है कि उसके जीवन में कभी भी धन-धान्य की कमी न हो। इसके लिए कुछ लोग दिन रात मेहनत भी करते हैं, लेकिन अमीर बनने के लिए मेहनत के साथ ही किस्मत( luck) का साथ देना भी बेहद जरूरी होता है। कुछ लोग कड़ी मेहनत करने के बाद भी असफल( unsuccess) रहते हैं। हालांकि शास्त्रों( shastro) में कुछ उपाय भी बताए गए हैं, जिसके जरिए आपकी किस्मत बदल सकती है।
Read more : Vastu Tips : इस तरह से रखेंगे मनी प्लांट का पौधा, तो आपके घर में होगी धन की वर्षा
आज हम आपको ऐसे ही एक पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा( positive energy) और लक्ष्मी का वास रहेगा। इस पौधे का नाम मोरपंखी है। यूं तो लोग घर की शोभा बढ़ाने के लिए इस पौधे को लगाते हैं, लेकिन कम लोग ही जानते हैं कि इस पौधे को लगाने से जीवन में खुशियां ( happiness) रहती हैं।
चलिए जानते है ( lets know)
कई बार मोरपंखी का पौधा सूखने लगता है। ऐसा शुभ नहीं होता है। इसलिए जब पौधे सूखने लगें तो उसे हटाकर तुरंत दूसरा मोरपंखी( morpankhi) पौधा लगाएं।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक मोर पंखी का पौधा लगाने से घर में बरकत आती है। सकारात्मकता( positive) के साथ ही घर में धन की कमी नहीं होती। आय के रास्ते खुलते हैं। यानी इस पौधे की बदौलत घर में सुख समृद्धि का आगमन होता है।
यदि परिवार ( family)में आपसी कलह की वजह से अशांति बनी रहती है, तो मोरपंखी का पौधा लगाने से छोटी-छोटी बातों पर होने वाले तनाव खत्म हो जाते हैं।