“ग्राम पंचायत कस्तूरी के माता मावली क्रिकेट क्लब तत्वावधान में कस्तूरी प्रीमियम लीग (KPL) क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।”
जगदलपुर ऑफिस डेस्क :- इस आयोजन को आईपीएल के तर्ज पर खेल गया।आयोजन के अंतिम दिन बस्तर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष जीशान कुरैशी ने दोनों ही टीम से मुलाकात किया शुभकामनाएं प्रेषित किया एवं सिक्का उछाल के क्रिकेट का शुभारंभ किया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार गुरुबंधु नाग की टीम रॉक स्टार इलेवन 15000₹ एवं द्वितीय पुरस्कार श्याम सुंदर नाग की टीम यस इन टाइगर 7500₹ की हकदार रही, इस आयो जन में आसपास के खिलाड़ियों पर बोली लगा कर टीम गठित किया जिसमे 6 टीमें सम्मिलित होगी।
इस अवसर पर ज़ीशान कुरेशी ने कहा- इस प्रकार के आयो-जन से आसपास का वातावरण अच्छा एवं आपस मे भाई-चारा का माहौल बनता है, आप सभी खेल भावना के साथ इस आयोजन सफल बनायें, दोनों ही टीमो को शुभकामनाएं, बहुत ही अच्छा खेल का प्रदर्शन कर आप दोनों टीमो से फाइ-नल में स्थान बनाया, दोनों ही टीमो के मालिक एवं खिला-ड़ियों को शुभकामनाएं।
विशेष आकर्षक पुरस्कार रखे गए थे, जिसमें पदम गागड़ा ने 65 रनों का योगदान दे कर अपने टीम को विजय दिलाया एवं मेन आफ द मैच के हकदार रहे, बेस्ट बेस्टमेन दिवाकर, बेस्ट कैच नन्हा खिलाड़ी जगनाथ रहे, इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सन्तोष सेठिया,
जिला महासचिव संजय मसीह, सरपंच राजेन्द्र बघेल, उपस-रपंच देवीसिंह राणा, वरिष्ठ कांग्रेसी सुपन्त मसीह, पेनबती कश्यप, कुंती भोयर, लेखन, कुमारी बघेल, जयंत राम, महेंद्र, बलराम, गजेंद्र, गौरव, विकास नाथ, नरेन्द्र, दिवाकर, व अन्य उपस्थित रहे।