BIG NEWS : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)में हुआ ड्राइविंग लाइसेंस(driving license) बनवाना महंगा। सरकार (Government)ने ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही डेढ़ सौ तरह की अन्य फीस भी दुगुनी कर दी है। बढ़ती महंगाई (rising inflation)के बीच अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी।राज्य में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना महंगा हो गया है।
मध्यप्रदेश में अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से लेकर वाहनों के लिए परमिट(permit) लेने तक में आम लोगों को पहले से कहीं अधिक राशि खर्च( amount spent)करनी पड़ेगी
also read : Chhattisgarh News : खैरागढ़ में कांग्रेस के सवा तीन साल के कामों पर मुहर लगेगी – कांग्रेस
फीस में 300 रुपए का इजाफा(increase) किया गया है। बीते 5 सालों में फीस और जुर्माने में 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो चुकी है। वहीं आम लोगों में शुल्क बढ़ोतरी को लेकर नाराजगी है। शुल्क बढ़ोतरी से सरकार के खजाने में तो अधिक राशि आएगी, लेकिन आम लोगों की जेब जरूर कटेगी। लोगों के मुताबिक लगातार शुल्क बढ़ाए जा रहे हैं, लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिलता है।