साउथ फिल्मों के सुपरस्टार सूर्या शिवकुमार (Suriya Shivakumar) की फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ (Soorarai Pottru) को देश ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी सराहा गया. दक्षिण भारत के दर्शकों को प्रभावित करने के बाद अब ‘सोरारई पोटरु’ फिल्म के मेकर्स इसका हिंदी रीमेक (Soorarai Pottru Hindi Remake) लेकर आ रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ‘सोरारई पोटरु’ फिल्म के हिंदी रीमेक में सूर्या का किरदार निभाने के लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को साइन किया गया है. हालांकि, अभी तक अक्षय कुमार या उनकी टीम की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
मराठी महिला का किरदार निभाएंगी राधिका मदान
इसके बाद अब एक खबर और सामने आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि ‘सोरारई पोटरु’ में अक्षय कुमार के अपोजिट अभिनेत्री राधिका मदान नजर आ सकती हैं. हालांकि, अभी राधिका की तरफ से भी इस खबर को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ में राधिका, अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभा सकती हैं, जो तमिल ‘सोरारई पोटरु’ में सूर्या के अपोजिट अभिनेत्री अपर्णा बालामुरली ने निभाया था।
यह फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है. फिल्म की निर्देशक सुधा कोंगारा ने इस फिल्म को पश्चिमी भारत पर सेट किया है. कहा जा रहा है कि राधिका मदान फिल्म में एक ग्रामीण मराठी महिला का किरदार निभाएंगी. इसके लिए राधिका को फिल्म के फ्लोर पर जाने से पहले कुछ मराठी स्टाइल में बोलना सीखना पड़ेगा. इस महीने में फिल्म के मेकर्स कुछ वर्कशॉप रखने की तैयारी में है, ताकि फिल्म की शूटिंग भी जल्द ही शुरू हो जाए.
गोपीनाथ की जिंदगी पर आधारित है ये फिल्म
आपको बता दें कि फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ की कहानी एयर डेक्कन के फाउंडर जीआर गोपीनाथ की जिंदगी पर आधारित थी. जीआर गोपीनाथ वो इंसान हैं, जिन्होंने आम आदमी के लिए हवाई यात्रा को किफायती बनाया था. इस फिल्म में सूर्या शिवकुमार ने गोपीनाथ की भूमिका निभाई थी. फिल्म में उनका अभिनय दर्शकों को काफी पसंद आया और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. इतना ही नहीं, इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी पहचान मिली थी. इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भी नोमिनेट किया गया था, लेकिन दुर्भाग्यवश फिल्म ऑस्कर पाने से चूक गई.