रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना (Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana) की तीसरी किस्त की राशि जारी की गई थी। इसी कड़ी में अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त के भुगतान के लिए घोषणा कर दी है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 31 मार्च को किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त का भुगतान किया जाएगा। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और गोधन न्याय योजना (cow justice scheme) के लाभार्थियों को भी वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन राशि का भुगतान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने किसानों से वर्मी कम्पोस्ट का अधिक से अधिक उपयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इससे भूमि की उर्वरता बढ़ेगी। भूमि की कठोरता कम होगी और फसल की गुणवत्ता में सुधार होगा। मृदा स्वास्थ्य में सुधार के लिए वर्मी कम्पोस्ट का भी उपयोग करना होगा।
बता दें कि इसके पहले छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस (chhattisgarh state foundation day) के अवसर पर लोकसभा सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की वर्चुअल की उपस्थिति में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त में प्रदेश के 19 लाख किसानों के खातों में 1500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे।